Scorpio-N Vs XUV700 Vs Safari
कार न्यूज़

2022 Mahindra Scorpio-N Vs XUV700 Vs Safari: प्राइस और इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई डी सेगमेंट एसयूवी Scorpio-N को भारत में लॉन्च कर दिया है। ‘Big Daddy of SUVs’ टैगलाइन के साथ पेश की गई इस नई एसयूवी को पांच ट्रिम लाइन: Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में उतारा गया है जो कुल 36 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। इसके वेरिएंट लाइनअप में 13 पेट्रोल और 23 डीजल मॉडल शामिल हैं। मार्केट में इस एसयूवी का मुख्य तौर पर मुकाबला टाटा सफारी से रहेगा और एकसमय ये दोनों कारें पहले भी एकदूसरे कड़ी टक्कर देती थी। इसके साथ ही नई स्कॉर्पियो एन महिंद्रा की ही एक्सयूवी700 प्रीमियम एसयूवी को भी कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।

हमनें यहां प्राइस,डायमेंशन,फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर तीनों एसयूवी कारों को एकदूसरे से कंपेयर किया है जहां आप जानेंगे आॅन पेपर्स किस कार में कितना है दम:

2022 Mahindra Scorpio-N Vs XUV700 Vs Safari प्राइस कंपेरिजन

मॉडलमहिंद्रा स्कॉर्पियो एनमहिंद्रा एक्सयूवी700टाटा सफारी
पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स11.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये13.18 लाख रुपये से लेकर 19.21 लाख रुपयेउपलब्ध नहीं
डीजल मैनुअल वेरिएंट्स12.49 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये के बीच13.70 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये के बीच15.25 लाख रुपये से लेकर 22.16 लाख रुपये के बीच

प्राइस कंपेरिजन शुरू करने से पहले एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि स्कॉर्पियो एन की मौजूदा कीमत इसे बुक कराने वाले पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए ही मान्य रहेगी। 

New Mahindra Scorpio N Deliveries

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती प्राइस 11.99 लाख रुपये रखी गई है जो एक्सयूवी700 से ज्यादा अफोर्डेबल साबित होगी। ऐसे में एक्सयूवी700 के बेस पेट्रोल मैनुअल मॉडल के मुकाबले स्कॉर्पियो एन के बेस पेट्रोल मैनुअल मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल है। दोनों एसयूवी कारों के टॉप पेट्रोल मॉडल की कीमत में महज 22,000 रुपये का फर्क है। 

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के पेट्रोल आॅटोमैटिक मॉडल्स की कीमतों से अभी पर्दा नहीं उठाया है। 21 जुलाई के दिन महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के आॅटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस पर्दा उठा दिया जाएगा। 

बता दें कि टाटा सफारी में फिलहाल पेट्रोल इंजन का आॅप्शन मौजूद नहीं है। 

बात की जाए डीजल मॉडल्स की प्राइसिंग की तो स्कॉर्पियो एन के डीजल मैनुअल मॉडल की बेस प्राइस 12.49 लाख रुपये है। दूसरी तरफ महिंद्रा एक्सयूवी700 के डीजल मैनुअल बेस वेरिएंट की प्राइस 13.70 लाख रुपये है ऐसे में एक्सयूवी700 के मुकाबले स्कॉर्पियो एन का डीजल मैनुअल बेस मॉडल 1.21 लाख रुपये सस्ता है। 

नई स्कॉर्पियो एन के टॉप डीजल मैनुअल मॉडल की प्राइस 19.49 लाख रुपये है जबकि एक्सयूवी700 के  टॉप डीजल मॉडल की कीमत 17.20 लाख रुपये है। ऐसे में एक्सयूवी700 इससे पूरे 2.29 लाख रुपये कम है। 

अब टाटा सफारी के बेस डीजल मैनुअल मॉडल की प्राइस को स्कॉर्पियो एन के बेस डीजल मैनुअल मॉडल से कंपेयर करें तो सफारी इससे 2.76 लाख रुपये महंगी है। वहीं स्कॉर्पियो एन के टॉप डीजल मैनुअल मॉडल की प्राइस सफारी के टॉप डीजल मैनुअल मॉडल से पूरे 2.67 लाख रुपये कम है। 

कंपनी ने स्कॉर्पियो एन के डीजल आॅटोमैटिक मॉडल की प्राइस से भी पर्दा नहीं उठाया है। इनकी प्राइसिंग भी 21 जुलाई को सामने आ जाएंगी। 

डायमेंशन कंपेरिजन

डायमेंशनस्कॉर्पियो एनएक्सयूवी700सफारी
लंबाई4662 मिलीमीटर4695 मिलीमीटर4661 मिलीमीटर
चौड़ाई1917 मिलीमीटर1890 मिलीमीटर1894 मिलीमीटर
उंचाई1857 मिलीमीटर1755 मिलीमीटर1786 मिलीमीटर
व्हीलबेस2750 मिलीमीटर2750 मिलीमीटर2741 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस200 मिलीमीटर200 मिलीमीटर

एक्सयूवी700 के मुकाबले ये नई एसयूवी 33​ मिलीमीटर कम लंबी है मगर इसकी चौड़ाई और उंचाई इससे क्रमश: 27 मिलीमीटर और 115 मिलीमीटर ज्यादा है। टाटा सफारी के मुकाबले नई स्कॉर्पियो एन 1 मिलीमीटर ज्यादा लंबी,23 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 84 मिलीमीटर ज्यादा उंची होगी और इसका व्हीलबेस भी इससे 9 मिलीमीटर ज्यादा लंबा होगा।

2022 Mahindra Scorpio-N Vs XUV700 Vs Safari: प्राइस और इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
To Top