New Mahindra Scorpio-N Engines
कार न्यूज़

तहलका मचाने कल आ रही है नई 2022 महिंद्रा Scorpio – पेट्रोल/डीजल समेत कुल 40 वेरिएंट्स

अब से कुछ ही घंटो बाद महिंद्रा Scorpio N से पूरी तरह से पर्दा उठा दिया जाएगा। वहीं Scorpio Classic नाम से लॉन्च किया जाने वाला इस एसयूवी का मौजूदा मॉडल भी कुछ नए फीचर्स से लैस होकर सामने आएगा। हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक को अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल और नए अलॉय व्हील्स के साथ स्पॉट किया गया है। लॉन्च से पहले स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के वेरिएंट्स और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो गई हैं। ये जानकारी टाइप अप्ररुवल सर्टिफिकेट के जरिए निकलकर सामने आई है और इसके अनुसार 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो कुल 40 वेरिएंट्स में उतारी जाएगी। इनमें से 23 डीजल वेरिएंट्स,13 पेट्रोल वेरिएंट्स और 4 वेरिएंट्स स्कॉर्पियो क्लासिक के होंगे। 

2022 महिंद्रा Scorpio N Petrol Variants

New Mahindra Scorpio N Features

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के 13 पेट्रोल वेरिएंट्स में से 7 मैनुअल और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले होंगे। इन वेरिएंट्स में Z2, Z4, Z6 और Z8 नाम दिया गया है। इन वेरिएंट्स को भी सीटिंग कॉन्फिग्रेशन और इंजन ट्रांसमिशन ऑप्शन के हिसाब से भी बांटा जाएगा। 

महिंद्रा Scorpio N petrol वेरिएंट्स में 2.0 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 202 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। ये इंजन एक्सयूवी700 में भी दिया गया है। स्कॉर्पियो-एन को 6 और 7 सीट कॉन्फिग्रेशन में उतारा जाएगा। इसे सभी पेट्रोल वेरिएंट्स में 2 व्हील ड्राइव/रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के ऑप्शन दिए जाएंगे। नई स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं दिया जाएगा। 27 जून को नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की प्राइसिंग से पर्दा उठा दिया जाएगा जिसकी कीमत 12 से 22 लाख रुपये के बीच रखे जाने के आसार हैं। 

नई Scorpio N 4662 मिलीमीटर लंबी,1917 मिलीमीटर चौड़ी और इसका व्हीलबेस साइज 2750 मिलीमीटर होगा। नई 2022 Scorpio N  की उंचाई व्हील साइज के अनुसार होगी जो R17 व्हील्स के साथ 1849 मिलीमीटर उंची नजर आएगी तो वहीं R18 व्हील्स के साथ 1857 मिलीमीटर उंची नजर आएगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पेट्रोल का ग्रॉस वेट 2510 किलो होगा। 

2022 महिंद्रा Scorpio N Diesel Variants

New Mahindra Scorpio-N Variants

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन डीजल को कुल 23 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। 23 में से 13 वेरिएंट्स मैनुअल जबकि 10 ऑटोमैटिक होंगे। इसके डीजल वेरिएंट्स को Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L नाम दिया गया है। ये वेरिएंट्स भी सीटिंग,ट्रांसमिशन और ड्राइवट्रेन के अनुसार सब वेरिएंट्स में बंटे होंगे। स्कॉर्पियो-एन में डीजल यूनिट के तौर पर 2.2 लीटर इंजन दिया जाएगा जो बेस वेरिएंट में 130 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इसके टॉप वेरिएंट मेंं Zip, Zap और Zoom मोड दिए जाएंगे। Zip mode में इंजन से 138 बीएचपी का पावर आउटपुट मिलेगा। वहीं Zap और Zoom मोड से पावर बूस्ट होकर 175 बीएचपी हो जाएगा। 

स्कॉर्पियो-एन डीजल में 2 व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शंस रखे गए हैं। Scorpio N Diesel Z4 वेरिएंट्स से ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मिलना शुरू होगा। नई स्कॉर्पियो-एन के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स के लिए कंपनी ‘4Xplor’ नाम ट्रेडमार्क कराया है और ये एक पार्ट टाइम ऑल व्हील ड्राइव सेटअप होगा जो कन्वेंशनल 4डब्ल्यूडी से अलग है। इसके ट्रांस​फर केस में 4 हाई और 4 लो गियर रेशो होंगे। 

 इस सेटअप के तहत ऑफ रोडिंग के लिए 4Xplor मोड्स Rough Road, Snow, Mud और Water दिए गए हैं। अच्छी ऑफ रोडिंग के लिए इस एसयूवी में मैनुअल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल का फीचर दिया गया है। 

महिंद्रा Scorpio Classic Variants

Mahindra Scorpio Grille

महिंद्रा स्कॉ​र्पियो क्लासिक नाम से आने वाला इस एसयूवी का मौजूदा मॉडल 4 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसके साइज में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। स्कॉर्पियो क्लासिक 4456 मिलीमीटर लंबी,1820 मिलीमीटर चौड़ी,1995 मिलीमीटर उंची है और इसका व्हीलबेस साइज 2680 मिलीमीटर है। बेस वेरिएंट S3+

समेत बाकी वेरिएंट्स में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 130 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। ये कार 7 और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी। 

2022 महिंद्रा Scorpio N: फीचर्स 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कई नए फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें एड्रीनोएक्स बेस्ड 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम 3डी सोनी साउंड सिस्टम, 7 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बिल्ट-इन एलेक्सा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्राइवर तंद्रा डिटेक्शन और रियर पार्किंग कैमरा का फीचर दिया जाएगा। 

तहलका मचाने कल आ रही है नई 2022 महिंद्रा Scorpio – पेट्रोल/डीजल समेत कुल 40 वेरिएंट्स
To Top