Jeep Meridian Vs Rivals
कार न्यूज़

जीप मेरेडियन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs एमजी ग्लोस्टर Vs स्कोडा कोडिएक: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

मई 2022 तक लॉन्च होगी नई फुल साइज एसयूवी जीप मेरेडियन

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने भारत में अपनी 7 सीटर एसयूवी मेरेडियन को शोकेस कर दिया है। इस कार को कंपास एसयूवी वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। मार्केट में इस नई कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडियाक से रहेगा। हमनें यहां इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर मेरेडियन कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर,एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडियाक से किया है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

Jeep Meridian Vs Toyota Fortuner

जीप मेरेडियन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs  एमजी ग्लोस्टर Vs स्कोडा कोडिएक: साइज कंपेरिजन

डायमेंशनजीप मेरेडियनटोयोटा फॉर्च्यूनरएमजी ग्लोस्टरस्कोडा कोडिएक
लंबाई4769 मिलीमीटर4795 मिलीमीटर4985 मिलीमीटर4699 मिलीमीटर
चौड़ाई1859 मिलीमीटर1855 मिलीमीटर1926 मिलीमीटर1882 मिलीमीटर
उंचाई1682 मिलीमीटर1835 मिलीमीटर1865 मिलीमीटर1685 मिलीमीटर
व्हीलबेस2794 मिलीमीटर2745 मिलीमीटर2950 मिलीमीटर2791 मिलीमीटर
बूट-स्पेस233-1760 लीटर296 लीटर343 लीटर270-2005 लीटर
व्हील साइज18-इंच18-इंच19-इंच18-इंच

इन सब कारों में से एमजी ग्लोस्टर का साइज सबसे बड़ा है। ये मेरेडियन से 216 मिलीमीटर लंबी,67 मिलीमीटर चौड़ी और 183 मिलीमीटर उंची कार है। मेरेडियन के मुकाबले मोनोकॉक चेसिस पर बनी कोडिएक 70 मिलीमीटर कम लंबी है। हालांकि मेरेडियन के मुकाबले इसकी चौड़ाई 23 मिलीमीटर,उंचाई 3 मिलीमीटर ज्यादा है और व्हीलबेस साइज 3 मिलीमीटर कम है। 

मेरेडियन और फॉर्च्यूनर का साइज  के हर मोर्चों पर इन दोनों कारों को अगर कंपेयर किया जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर इससे 26 मिलीमीटर लंबी और 183 मिलीमीटर उंची कार है। हालांकि फॉर्च्यूनर के मुकाबले मेरेडियन की चौड़ाई 4 मिलीमीटर ज्यादा है। वहीं मेरेडियन का व्हीलबेस साइज फॉर्च्यूनर से 49 मिलीमीटर ज्यादा है।

सभी कारों में मेरेडियन का स्टैंडर्ड बूट स्पेस साइज सबसे कम है। वहीं एमजी ग्लोस्टर में सबसे ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है। 

जीप मेरेडियन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs  एमजी ग्लोस्टर: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन 

जीप मेरेडियनटोयोटा फॉर्च्यूनरएमजी ग्लोस्टर
फ्यूल टाइपडीजलडीजलडीजल
इंजन2.0-लीटर,4 सिलेंडर,टर्बोचार्ज्ड2.8-लीटर,4 सिलेंडर,टर्बोचार्ज्ड2.0-लीटर,4 सिलेंडर,टर्बोचार्ज्ड
पावर170बीएचपी (संभावित)204बीएचपी218बीएचपी
टॉर्क350 एनएम (संभावित)420 एनएम (मैनुअल), 500 एनएम (ऑटोमैटिक)480 एनएम
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल, 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक
ड्राइव लेआउटफ्रंट व्हील ड्राइव/ ऑल व्हील ड्राइवरियर व्हील ड्राइव/ ऑल व्हील ड्राइवरियर व्हील ड्राइव/ ऑल व्हील ड्राइव

डीजल पावरट्रेन की बात करें तो यहां एमजी ग्लोस्टर सबसे पावरफुल एसयूवी है जिसका इंजन 218 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ सबसे ज्यादा टॉर्क देने वाली एसयूवी फॉर्च्यूनर है। इसका ऑटोमैटिक वर्जन का टॉर्क आउटपुट 500 एनएम है जबकि मैनुअल वर्जन 420 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। हालांकि जीप ने मेरेडियन के पावर और टॉर्क आउटपुट से पर्दा नहीं उठाया है। चूंकि इसमें जीप कंपास वाला ही डीजल इंजन दिया गया है ऐसेे में इसके पावर और टॉर्क आउटपुट 170बीएचपी/350एनएम माना जा सकता है जो इस रेंज की एसयूवी कारों में सबसे कम है। 

Toyota Fortuner Legender 4x4 Price

स्कोडा कोडियाक में केवल 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। ये इंजन 190 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इन सभी एसयूवी कारों में फॉर्च्यूनर एकमात्र ऐसी एसयूवी है जिसमें पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। इसमें दिया गया 2.7 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि आने वाले समय में मेरेडियन में भी टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी जा सकती है। इसमें ब्राजील में उपलब्ध कमांडर एसयूवी वाला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन 187 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

बता दें कि इस कंपेरिजन में शामिल सभी एसयूवी कारों में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। मेरेडियन और फॉर्च्यूनर में मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। 

जीप मेरेडियन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs एमजी ग्लोस्टर Vs स्कोडा कोडिएक: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
To Top