New Jeep Commander
कार न्यूज़

नई जीप Commander (Meridian) 7-Seater SUV की फोटोज आई सामने

नई जीप कमांडर 7-सीटर एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू 26 अगस्त ​के दिन ब्राजील में होगा। ब्राजील में इसे कमांडर नाम से लॉन्च किया जाएगा मगर माना जा रहा है कि भारत में ये कार जीप मेरेडियन नाम से लॉन्च की जाएगी। भारत में ये कार 2022 के मध्य समय तक उतारी जा सकती है। 

वर्ल्ड प्रीमियम से पहले ही जीप मेरेडियन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। बता दें कि ये 5 सीटर कंपास का ही एक 7 सीटर वर्जन है ​जो दिखने में काफी दमदार और लंबी है। 

New Jeep Commander exterior

जीप मेरेडियन के फ्रंट में कंपनी ने 7 स्लैट ग्रिल,इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ रेक्टेंगुलर शेप के हेडलैंप्स,वाइड एयर इनलेट के साथ चौड़े बंपर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें नए डिजाइन के यू शेप्ड अलॉय व्हील,फ्लैट रूफलाइन,लंबा रियर ओवरहैंग,अपराइट टेलगेट,और हॉरिजॉन्टली पोजिशन किए गए टेललैंप्स दिए गए हैं जिनसे ये कार काफी आकर्षक और दमदार नजर आएगी। इसका रियर प्रोफाइल काफी हद तक ग्रांड चेरोकी और वैगनियर जैसा दिखाई देगा। 

अपकमिंग जीप मेरेडियन का इंटीरियर कंपास एसयूवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगा। फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अमेज़ॉन एलेक्सा सपोर्ट, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री वाली वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कमांडर में ADAS (advanced driver assistance system) भी दिया जाएगा। ये कार 6 और 7 सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी। 

New Jeep Commander interior

भारत में जीप मेरेडियन में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। ये इंजन 200 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी रखे जा सकते हैं। इस कार के टॉप लाइन वेरिएंट्स में कंपनी 4X4 ड्राइवट्रेन भी देगी। इस जीप 7 सीटर एसयूवी के ग्लोबल मॉडल में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। 

New Jeep Commander rear

नई जीप Commander (Meridian) 7-Seater SUV की फोटोज आई सामने
To Top