2022 Hyundai Tucson Launch
कार न्यूज़

न्यू हुंडई Tucson SUV से भारत में उठा पर्दा, जीप कंपास को देगी टक्कर, 4 अगस्त को होगी लॉन्च

हुंडई मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली ट्यूसॉन एसयूवी के जनरेशन 4 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। ये कार 4 अगस्त 2022 को लॉन्च की जाएगी। पहली बार इस कार का यहां लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन उतारा जाएगा। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इसका एक शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगले सप्ताह तक ये बुकिंग के लिए उपलब्ध भी रहेगी और जल्द ही कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी भी दी जानी शुरू होगी। 

न्यू हुंडई  Tucson: एक्सटीरियर डिजाइन 

2022 Hyundai Tucson Design

नई ट्यूसॉन को कंपनी ने अपनी ब्रांड न्यू ‘Sensual Sportiness’ डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया है। इसमें ज्वैल पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है जिसके दाएं बाएं डेटाइम रनिंग लैंप्स भी मौजूद हैं। खास बात ये है कि डार्क क्रोम के कारण कार यदि बंद हो तो डेटाइम रनिंग लैंप्स की मौजूदगी का बिल्कुल पता नहीं चलता है। कार के ऑन होते ही ये 5 अलग अलग तरीकों से ज्वैलरी की तरह चमक उठते हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स को लोअर फ्रंट बंपर पर पोजिशन किया गया है और यहां छोटे एयर डक्ट्स भी दिए गए हैं। पूरी बॉडी पर क्रीज और लाइनें होने से इसे एक मस्क्यूलर लुक भी मिल रहा है। बैक पोर्शन की बात करें तो यहां फुल विड्थ एलईडी बार से कनेक्ट होने वाली क्वाड टेललाइट्स दी गई है। इसके रियर लोअर बंपर पर यूनीक डायमंड टेक्सचर और फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। 

हुंडई TUCSON: इंटीरियर 

नई ट्यूसॉन का केबिन काफी फीचर लोडेड है और इसके डैशबोर्ड पर इसबार काफी कम बटन दिए गए हैं। इसमें ड्युअल टोन प्रीमियम ब्लैक और लाइट ग्रे कलर की इंटीरियर थीम दी गई है। इसके अलावा इसमें 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट्स, और सॉफ्ट टच डोर पैनल, एवं 64 कलर एंबियंट लाइटिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। 10.25-इंच फ्लोटिंग टाइप पर्सनलाइज्ड थीम डिस्प्ले करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, पार्किंग सेंसर डिस्प्ले, ड्राइव मोड सेलेक्ट – नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और स्मार्ट एवं मल्टी-टेरेन मोड: स्नो,मड और सैंड भी दिए गए हैं। 

न्यू जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन में ड्युअल जोन फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल के साथ ऑटो डिफॉगर,फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड डीट्स, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम, हाइट एडजस्टमेंट के साथ हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर टेल-गेट, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस फोन चार्जर, रेन सेंसिंग वाइपर और रिमोट इंजन स्टार्ट और स्मार्ट की जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इसकी सेकंड रो पर रिक्लाइन फंक्शन वाली सीट दी गई है ये 60:40 के अनुपात में आराम से बांटी जा सकती है। एंटरटेनमेंट और इंफोटेनमेंट के लिए नई ट्यूसॉन में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वॉइस कमांड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये यूनिट 10 रीजनल लेंग्वेज और 2 ग्लोबल लेंग्वेज को भी समझेगी। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की तरह इसमें भी एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ होम टू कार,ओवर द एयर अपडेट्स,एंबिएंट साउंड ऑफ नेचर जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। इस एसयूवी में 60 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है। 

कार को ऑटोमैटिकली कंट्रोल करने वाला एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है इसमें 

2022 Hyundai Tucson Price

2022 हुंडई ट्यूसॉन में 16 फीचर्स वाला एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है। इस टेक्नोलॉजी फीचर के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग , कार, पेडिस्ट्रियन, साइकिल और जंक्शन टर्निंग अवॉयडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट , लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कॉलिजन – अवॉयडेंस असिस्ट,सेफ एग्जिट वॉर्निंग , लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, हाई-बीम असिस्ट , स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट , रियर-क्रॉस ट्रैफ़िक कॉलिन अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक कॉलिजन वॉर्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए नई ट्यूसॉन एसयूवी में 45 एक्टिव और पैसिव फीचर्स के साथ 6 एयरबैग (डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इंजन स्पेसिफिकेशन

2022 Hyundai Tucson Specs

नई ट्यूसॉन में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली ​एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0 लीटर वीजीटी डीजल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन 156 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

इसमें दिए गए टर्बो डीजल इंजन का आउटपुट 186 पीएस और 416 एनएम है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें मल्टी टैरेन मोड्स: स्नो,सैंड और मड के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। 

इन कारों से होगा मुकाबला

हुंडई की इस न्यू जनरेशन एसयूवी कार का मुकाबला जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा। इसके अलावा ये टाटा हैरियर,एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों को भी कड़ी टक्कर देगी। 

न्यू हुंडई Tucson SUV से भारत में उठा पर्दा, जीप कंपास को देगी टक्कर, 4 अगस्त को होगी लॉन्च
To Top