Hero Xtreme 300 Spied
बाइक न्यूज़

नई हीरो XPulse 300 और XTREME 300S टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब तक होगी लाॅन्च

सेल्स के मोर्चे पर हीरो मोटोकाॅर्प दुनिया की सबसे बड़ी बाइकमेकर है। कंपनी की सेल्स में सबसे ज्यादा योगदान एंट्री लेवल बजट कम्यूटर बाइक्स का रहता है। कंपनी ने बाइकिंग का शौक रखने वालों के लिए 200 सीसी प्लेटफाॅर्म तैयार किया जिसपर XPulse 200,XPulse 200 टी टूरर और फुल फेयर्ड स्पोर्टी बाइक XTREME 200 एस तैयार की। 

हीरो XPulse 200 ऑफ रोडर कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई जबकि XTREME को उतनी पाॅपुलैरिटी नहीं मिल पाई। कंपनी ने 300 सीसी प्लेटफाॅर्म तैयार करने का भी ऐलान किया था जिसपर अभी तक तो कोई प्रोडक्ट तैयार नहीं किया गया है। हालांकि अब 2023 में इस प्लेटफाॅर्म पर बेस्ड कुछ नए प्रोडक्ट्स मार्केट में लाॅन्च किए जाएंगे। 

हीरो XPulse 300 

Hero Xpulse 300 Spied

हीरो मोटोकाॅर्प अपने नए प्लेटफाॅर्म पर XPulse300 तैयार कर रही है जो कि भारत की काफी अफोर्डेबल एडवेंचर बाइक होगी। 2020 में हीरो ने 300 सीसी इंजन एक ट्रेलिस फ्रेम के साथ शोकेस किया था। हीरो के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अभी तक एक भी ट्रेलिस फ्रेम प्रोडक्ट नहीं था । हालांकि कंपनी ने 450 सीसी डाकार रैली बाइक तैयार की थी जो असल दुनिया में लीगल नहीं है। ये बाइक केवल रेसिंग के पर्पज से ही तैयार की गई थी। 

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बाइक को टेस्ट किया जा रहा है। वीडियो में इसे हिमालयन 450 बताया गया है मगर इसे काफी करीब से देखें तो इसमें फरवरी 2020 में शोकेस किए गए हीरो XPulse300 के प्रोटोटाइप माॅडल की तरह क्लच कवर,रेड ट्रेलिस फ्रेम,फंट स्पोक्ड व्हील्स के साथ पेटल डिस्क,वैसा ही स्विंगआर्म और क्रोम फिनिशिंग वाला साइड स्टैंड नजर आ रहा है। खास बात ये है कि टेस्ट किए जा रहे माॅडल में आरजे14 की रजिस्ट्रेशन प्लेट भी देखी गई है जो जयपुर राजस्थान से संबंधित है और इसी शहर में हीरो का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी है। 

नई हीरो XPulse में फ्रंट और रियर स्पोक्ड व्हील्स नजर आ सकते हैं। इसमें XPulse 200 की तरह फ्रंट में 21 और रियर में 18 इंच के व्हील्स नजर आ सकते हैं। हालांकि,XPulse 200 से ये बाइक ज्यादा बड़ी होगी तो इसमें मोटी परत वाले रबर मिल सकता है। नई हीरो XPulse300 का मुकाबला Royal Enfield Himalayan, KTM 390 Adventure, Yezdi Adventure और BMW G 310 GS जैसी एडवेंचर बाइक्स से होगा। 

नई हीरो XTREME 300S 

हीरो की फुल फेयरिंग वाली XTREME का 300 सीसी माॅडल भी साइज में एक बड़ा प्रोडक्ट होगा। इसमें नई डिजाइन की फेयरिंग,अलाॅय व्हील्स,हैंडलबार पर स्पोर्टी क्लिप जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। 

इसमें XPulse की तरह 300 सीसी इंजन ही दिया जाएगा जो इस बाइक के हिसाब से अलग तरह से ट्यून होगा। इसमें अलग तरह के टायर्स दिए जाएंगे और मार्केट में इसका मुकाबला RC 390, BMW G 310 RR, और Apache RR 310 जैसी बाइक्स से होगा। 

कब तक होंगी लाॅन्च और कितनी पावरफुल होंगी ये बाइक्स

हीरो की ये अपकमिंग 300 सीसी बाइक्स 27 से 30 बीएचपी ज्यादा पावरफुल हो सकती है और इनमें 25 एनएम का टाॅर्क आउटपुट मिल सकता है। XPulse 300 और XTREME 300 एस में एक जैसे ही इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसके अलावा बाद में हीरो XPulse का टूरिंग वर्जन भी कंपनी पेश कर सकती है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो XPulse 300 और XTREME 300S को 2023 की शुरूआत तक लाॅन्च किया जा सकता है। जैसा कि हीरो हमेशा से एक स्ट्रैटिजी अपनाती आ रही है वो इन दोनों बाइक्स को काफी अफोर्डेबल प्राइस पर उतार सकती है। 

नई हीरो XPulse 300 और XTREME 300S टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब तक होगी लाॅन्च
To Top