Honda CB300F Price
बाइक न्यूज़

भारत में होंडा CB300F बाइक हुई लाॅन्च, कीमत 2.26 लाख रुपये से शुरू

होंडा ने भारत में CB300F बाइक को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.26 लाख रुपये से लेकर 2.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है। CB300F को दो वेरिएंट्सः Deluxe और Deluxe Pro में पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 2.26 लाख रुपये और 2.29 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को होंडा के BIG WING चेन ऑफ डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। 

होंडा CB300: प्लेटफाॅर्म, साइज और फीचर्स 

Honda CB300F Specs

2022 होंडा CB300F में एलईडी हेडलैंप्स,फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,ड्युअल चैनल एबीएस,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,होंडा सलेक्टेबल टाॅर्क कंट्रोल और अलाॅय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई होंडा सीबी300एफ 2084 मिलीमीटर लंबी,765 मिलीमीटर चैड़ी और 1075 मिलीमीटर उंची बाइक है जिसका व्हीलबेस साइज 1390 मिलीमीटर है। इसमें 177 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसकी सीट हाइट 789 मिलीमीटर है। इस बाइक का वजन 153 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.1 लीटर है। इस बाइक में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जिनपर 110/70 सेक्शन के फ्रंट और 150/60 सेक्शन के रियर टायर चढ़े हैं। इस बाइक में फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशाॅक दिए गए हैं। इसके अलावा CB300F में 276 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क,220 मिलीमीटर रियर डिस्क और 150 मिलीमीटर चौड़े रियर टायर दिए गए हैं। होंडा ने इस नई बाइक में तीन कलर्सः Mat Axis Grey Metallic, Mat Marvel Blue Metallic और Sports Red. की चाॅइस दी गई है। 

होंडा CB300F: पावरट्रेन

Honda CB300F

2022 होंडा CB300F में 293 सीसी,4 वाॅल्व,ऑइल कूल्ड एसओएचसी इंजन दिया गया है जो 24.1 बीएचपी की पावर और 25.6 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबाॅक्स दिया गया है। 

इन बाइक्स से होगा मुकाबला 

नई होंडा CB300F का मुंकाबला BMW G 310 R ( 2.70 लाख रुपये) और KTM 390 Duke ( 2.96 लाख रुपये)जैसी स्ट्रीटफाइटर्स कैटेगरी की बाइक्स से होगा। 

भारत में होंडा CB300F बाइक हुई लाॅन्च, कीमत 2.26 लाख रुपये से शुरू
To Top