Kia Carens India Launch
ऑटो इंडस्ट्री

जनवरी 2022 में लॉन्च होने जा रही इन नई कारों से जुड़ी अहम जानकारियां यहां देखें

टोयोटा हाइलक्स इस महीने होगी लॉन्च तो किआ केरेंस की बुकिंग हो जाएगी शुरू

जनवरी में 5 नई कारों की लॉन्चिंग के साथ 2022 का जबरदस्त आगाज होने जा रहे है। इस महीने लॉन्च होने जा रही कारों में तीन अपडेटेड मॉडल्स,एक नई 3 रो एसयूवी और एक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है। कौनसे ब्रांड्स की हैं ये कारें और क्या कुछ होगा इनमें खास ये सबकुछ जानिए यहां:

स्कोडा KODIAQ 2022 Model

2021 Skoda Kodiaq

स्कोडा कोडियाक के फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइसिंग से 10 जनवरी 2022 के दिन पर्दा उठाया जाएगा। वहीं 14 जनवरी 2022 से इस कार की डिलीवरी कस्टमर्स को दी जानी शुरू की जाएगी। नई 2022 स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट्स: Style, SportLine और L&K में पेश की जाएगी। इसके मिड वेरिएंट स्पोर्टलाइन में स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंंस्टरुमेंट क्ल्स्टर का फीचर दिया जाएगा। इस बार ये कार केवल पेट्रोल इंजन में ही पेश की जाएगी। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा। ये इंजन 190 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार के एक्सटीरियर में भी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे। 

किआ CARENS

14 जनवरी 2022 के दिन से देशभर में किआ इंडिया की अपकमिंग एमपीवी कार केरेंस की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। ये कार मार्च 2022 तक भारत में लॉन्च भी की जाएगी। सेल्टोस वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई किआ केरेंस का मुकाबला हुंडई अल्कजार से होगा। इस नई कार में तीन तरह के इंजन: 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल,1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेेटेड और 1.5 लीटर डीजल की चॉइस दी जाएगी। ये कार काफी फीचर लोडेड होगी जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 64 कलर एंबियंट लाइटिंग, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी के साथ एबीएस शामिल है। 

बीएमडब्ल्यू X3 2022 Model

2022 BMW X3

नई 2022 बीएमडब्यू एक्स3 जनवरी के दूसरे सप्ताह तक यहां लॉन्च किया जाएगा। इस कार के एक्सटीरियर में बड़ी सी किडनी शेप्ड ग्रिल,अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स,एलईडी टेललैंप्स और अपडेटेड बंपर दिया जाएगा। इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस न्यू जनरेशन iDrive कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी। पहले की तरह नई एक्स3  में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। एक्स3 के मौजूदा मॉडल में 2.0 लीटर,4 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी जिनके आउटपुट क्रमश: 248 बीएचपी के साथ 350 एनएम और 188 बीएचपी के साथ 400 एनएम शामिल है। इन इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

ऑडी Q7 2022 Model

2022 Audi Q7

जनवरी में ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसे लॉन्च किए जाने की ऑफिशियल डेट अभी सामने नहीं आई है मगर कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसका फ्रंट प्रोफाइल नजर आ रहा है। ये कार दो वेरिएंट Premium Plus और Technology में पेश की जाएगी। इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स, फुट-ऑपरेटेड इलेक्ट्रॉनिक पावर्ड टेलगेट, 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम, एयर फ्रेगरेंस के साथ एयर क्वालिटी सेंसर और अडैप्टिव विंडशील्ड वाइपर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई ऑडी क्यू7 में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।  8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वात्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ये इंजन 335 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। 

टोयोटा HILUX

Toyota Hilux

टोयोटा के लाइफस्टाइल पिकअप हाइलक्स की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे जनवरी 2022 में ही यहां लॉन्च किया जाएगा। नए टोयोटा हाइलक्स को दो वेरिएंट:  Hilux और Hilux Reo में पेश किया जा सकता है। बता दें कि हाइलक्स को फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि ये इन दोनों कारों से ज्यादा लंबा होगा। इस नई लाइफस्टाइल एसयूवी में 204 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला 2.8 लीटर डीजल दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 2 और 4 व्हील ड्राइव लेआउट के ऑप्शन भी रखे जा सकते हैं। साथ ही ये ट्रक मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ सकता है।

जनवरी 2022 में लॉन्च होने जा रही इन नई कारों से जुड़ी अहम जानकारियां यहां देखें
To Top