2022 Maruti Brezza front leak
कार न्यूज़

45 बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होगी नई मारुति ब्रेजा 2022 – पूरी डीटेल हुई लीक

जापानी कारमेकर की मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का सेकंड जनरेशन अवतार आने वाले कुछ ही दिनों में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि अब ये नई कार Maruti Brezza  नाम से जानी जाएगी जिसे 30 जून 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस कार को 4 ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ समेत 3 ऑटोमैटिक और 4 मैनुअल वेरिएंट्स में उतारा जाएगा। जहां इसकी ऑफिशियल फीचर लिस्ट से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है मगर एक रिपोर्ट की मानें तो नई ब्रेजा एसयूवी को 45 तक के एक्सटीरियर,इंटीरियर मैकेनिकल अपडेट्स दिए गए हैं। इन सबकी डीटेल्स आपको एक एक कर मिलेगी आगे:

2022 मारुति  Brezza: इंटीरियर फीचर्स

2022 Maruti Brezza interior leaked

इस कार के केबिन में सबसे ज्यादा अपग्रेड्स नजर आने वाले हैं। नई ब्रेजा में स्मार्टप्ले प्रो इंटरफेस के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर दिया जाएगा। बता दें कि इसमें SmartPlay Pro का फीचर टॉप वेरिएंट ZXi trim में ही दिया जाएगा जबकि VXi और लोअर वेरिएंट्स में  SmartPlay Studio का फीचर मौजूद होगा। सुजुकी कनेक्ट के तहत इस कार में 40 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे जो इसके  ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में उपलब्ध होंगें। ये यूनिट ओवर द एयर अपडेट्स,वायरलेस डॉर्क और एडवांस्ड वॉइस असिस्टेंस को सपोर्ट करेगी। 

इसके अलावा नई मारुति ब्रेजा 2022 मॉडल के ZXi and ZXi+ ट्रिम्स में डुअल-टोन इंटीरियर, एंबियंट लाइट्स, टिल्ट-अप फंक्शन वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), कूल्ड ग्लव बॉक्स, इंटरमिटेंट फंक्शन के साथ रियर वाइपर, टाइप ए और सी रियर फास्ट चार्जर यूएसबी पोर्ट, फ्लैट-बॉटम टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही इस नई मारुति एसयूवी में नया मल्टी लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन,नया इंस्टरुमेंट क्लस्टर,टॉगल कंट्रोल एसी यूनिट,बेहतर क्वालिटी वाली सीट फैब्रिक और चौड़ी रियर सीट भी मौजूद होगी। 

2022 Maruti Brezza HUD

 ZXi+ ट्रिम्स में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और एक 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद होंगे। साथ ही इसमें हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद होंगे। 

न्यू मारुति Brezza 2022: डिजाइन अपडेट्स

2022 Maruti Brezza Bookings

इस कार के एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे। जहां इसके LXi और VXi वेरिएंट्स में नए बायहेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जाएंगे तो वहीं फ्लोटिंग डेटाइम ​रनिंग लैंप्स के साथ ड्युअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स का फीचर केवल ZXi और ZXi+ मॉडल में ही मिलेगा। 

इसके अलावा ब्रेजा 2022 के टॉप मॉडल्स में फॉलो-मी-होम और लीड-मी-टू-व्हीकल फीचर के साथ ऑटो हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। इसके केवल ZXi ट्रिम में ही 215 सेक्शंस के टायरों के साथ 16 इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी में पूरी बॉडी पर क्लैडिंग भी नजर आएगी। वहीं बैक पोर्शन में नए लाइट्रॉन एलईडी टेललैंप्स,बड़ा रियर क्वार्टर एरिया और अपडेटेड रियर सिग्नेचर नजर आएगा। 

न्यू मारुति Brezza 2022:कलर ऑप्शंस

नई मारुति ब्रेजा में 4 नए कलर:  Magma Grey (LXi), Splendid Silver (LXi), Exuberant Blue (LXi) और Brave Khaki (VXi)की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा Brezza LXi  में Sizzling Red और Pearl Arctirc White कलर के ऑप्शंस भी मौजूद होंगे। Brezza  ZXi और Brezza ZXi+ में व्हाइट,ग्रे और ब्लू कलर की एक्सक्लूसिव चॉइस मिलेगी। इसके अलावा कस्टमर्स को इस कार में सिल्वर और ब्लैक,खाकी और व्हाइट और रेड एवं ब्लैक ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस भी मिलेंगे। 

2022 मारुति Brezza: इंजन स्पेसिफिकेशन

2022 मारुति ब्रेजा में  Dualjet और Dual VVT टेक्नोलॉजी से लैस नया K15C Smart Hybrid 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन का परफॉर्मेंस तो अच्छा होगा ही साथ ही ये अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी देगा। इसमें ज्यादा नॉइस, वाइब्रेशन,हार्शनेस महसूस नहीं होगी। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा और साथ ही इसमें नए 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जाएगी।

Source

45 बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होगी नई मारुति ब्रेजा 2022 – पूरी डीटेल हुई लीक
To Top