कार न्यूज़

क्या आपने देखा होंडा सिविक का डीप पर्पल अवतार

Honda Civic Deep Purple Modified 2

होंडा सिविक डीप पर्पल को कालीकल स्थित 360 मोटरिंग कार एनरजाइजिंग स्टूडियो ने मॉडीफाई किया है.

भारतीय बाजार में लौटने की तैयारी कर रही न्यू होंडा सिविक के प्रीवियस मॉडल में तमाम बदलाव किए जाने हैं. हालांकि हम सभी इस 10वीं जेनरेशन सिविक कार का सांसें थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले हम आपको दिखाते हैं कुछ कस्टम सिविक कार के बारे में जो आपका ध्यान जरूर खींचेंगी.

इस कार को मॉडीफाई किया है कालीकल स्थित 360 मोटरिंग कार एनरजाइजिंग स्टूडियो ने. इस नई कार को नाम दिया गया है होंडा सिविक डीप पर्पल. बदलाव के तौर पर इस प्रीमियम सेडान में जीटी एबीएस बॉडी किट को लगाया गया है. इसके अलावा इसमें फुल बॉडी डुअल शेड पेंट किया गया है. सबसे ज्यादा बदलाव इसके फेस पर किया गया है जिसमें बोनट पर शार्प कास्केडिंग क्रीसेस दी गईं हैं. पढ़े – इन एसेसरीज से बनाइए अपनी ड्राइविंग को मजेदार

फोटो गैलरी 

हेडलैंप फ्लैंक न्यू ग्रिल को हनी—कॉम्ब के साथ ब्लैक फिनिश दिया गया है. ग्रिल के दोनों साइड चौड़े एयर इनलेट्स दिए गए हैं साथ ही हेडलाइट्स को भी एलईडी कर दिया गया है. यही नहीं लोअर बंपर में भी नया एलीमेंट जोड़ा गया है जो पूरे लुक को कंप्लीट करता है.

18 इंच के न्यू कॉन्क्लेव व्हील्स से इस कस्टम सिविक कार का लुक बहुत ही अलग नजर आ रहा है. शार्प मेटल वर्क, व्हील आर्क्स में बदलाव और पूरे कार के विंडो फ्रेम में ब्लैक ट्रीटमेंट से ये बिल्कुल नई कार नजर आ रही है. पीछे की ओर बूट लिट पर बड़ा जे रेसिंग स्पॉयलर लगाया गया है. टेललैंप्स पर ब्लैक और रेड ट्रीटमेंट किया गया है. होंडा लोगो में भी रेड ट्रीटमेंट किया गया है. फोटो गैलरी – भारत की टॉप 5 मॉडिफाइड मारुति स्विफ्ट

अब अगर आप कार के अंदर देखेंगे तो आपको पूरा ब्लैक इंटीरियर मिलेगा जिसमें स्टेयरिंग व्हील ओर स्पीडोमीटर पर रेड एंड ब्लू वर्क भी किया गया है. इसके अलावा पूरा लेदर सीटर कवर दिया गया है जिस पर रेड स्टीचिंग से काम किया गया है. यही नहीं डोर ट्रिम्स पर भी रेड स्टिचिंग से काम किया गया है. इस तरह कई बदलाव के साथ होंडा सिविक डीप पर्पल का लुक एक स्पोर्ट्स कार की तरह नजर आ रहा है.

Most Popular

To Top