Gloster Vs Fortuner
कार न्यूज़

एमजी Gloster 2022 Vs टोयोटा Fortuner : 2 प्रीमियम SUVs की जंग

एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी ग्लोस्टर फुल साइज एसयूवी का अपडेटेड माॅडल लाॅन्च कर दिया है। नई ग्लोस्टर 2022 की कीमत 32 लाख रुपये से लेकर 40.78 लाख रुपये के बीच रखी गई है। पहले के मुकाबले अब नई एमजी ग्लोस्टर की बेस प्राइस 50000 रुपये तक बढ़ चुकी है जबकि टाॅप माॅडल की कीमत में 1.28 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा फाॅर्च्यूनर से है।

ऐसे में हमनें स्पेसिफिकेशन, साइज, फीचर्स और प्राइस के मोर्चे पर दोनों कारों को कंपेयर किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगेः

2022 MG Gloster

स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन: फाॅर्च्यूनर में पेट्रोल इंजन का एडवांटेज,मगर ग्लाॅस्टर में दिया गया है एक पावरफुल डीजल इंजन का भी ऑप्शन

स्पेसिफिकेशनग्लोस्टर 2022फॉर्च्यूनर
डीजल इंजन2.0 लीटर टर्बो, 2.0 लीटर ट्विन टर्बो2.8 लीटर टर्बो डीजल 
पावर163बीएचपी/ 218 बीएचपी204 बीएचपी
टॉर्क375 एनएम/480 एनएम450 एनएम/500 एनएम
गियरबॉक्स8-स्पीड ऑटोमैटिक 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक
ड्राइव लेआउटरियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइवरियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव

2022 एमजी ग्लाॅस्टर में दो तरह के डीजल इंजनः 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो और 2.0 लीटर ट्विन टर्बो की चाॅइस दी गई है। जहां 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन 163 बीएचपी की पावर और 375 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं ट्विन टर्बो डीजल 218 बीएचपी की पावर और 480 एनएम का टाॅर्क आउटपुट देता है। इसके ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ ऑन डिमांड 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसके साथ सलेक्टेबल ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है। साथ ही इस एसयूवी में इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव, ऑल टैरेन सिस्टम के साथ 7 मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

दूसरी तरफ टोयोटा फाॅर्च्यूनर कार में 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 204 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा टोयोटा फाॅर्च्यूनर में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन की चाॅइस भी दी गई है। इस इंजन का पावर एवं टाॅर्क आउटपुट 166 पीएस और 245 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ केवल रियर व्हील ड्राइवट्रेन ही दिया गया है जबकि डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइवट्रेन की चाॅइस भी दी जा रही है। 

Toyota Fortuner GR Sport Price

फीचर कंपेरिजनः ग्लाॅस्टर ज्यादा एडवांस्ड फीचर वाली कार

फीचर के मोर्चे पर टोयोटा फाॅर्च्यूनर पर एमजी ग्लाॅस्टर भारी पड़ती दिखाई देती है क्योंकि 2022 एमजी ग्लोस्टर में नए और एडवांस्ड सेफ्टी,स्टाइल और टेक्नोलाॅजी बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। ग्लाॅस्टर के एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम में इस बार एडिशनल फीचर्स के तौर पर सेगमेंट फर्स्ट डोर ओपन वाॅर्निंग, रियर क्राॅस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट का फीचर दिया गया है। 2022 एमजी ग्लाॅस्टर के ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में एकदम नए ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन थीम वाले अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में अब मैटल ब्लैक,मेटल एश और वाॅर्न व्हाइट कलर्स के ऑप्शंस के साथ नए ‘डीप गोल्डन‘ कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। पहले की तरह ग्लोस्टर 2022 में 12.28 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्राॅयड ऑटो एवं एपल कारप्ले और 12 स्पीकर्स से लैस ऑडियो सिस्टम, वाॅइस कमांड से चलने वाले शाॅर्टपीडिया न्यूज एप और गाना साॅन्ग सर्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा एमजी ग्लाॅस्टर के 2022 माॅडल में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेशन,मसाज और मेमोरी फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा,ड्युअल पैनोरमिक सनरूफ,3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है जिसके तहत ऑटोनाॅमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पाॅट माॅनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट,काॅलिजन अवाॅयडेंस सिस्टम आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2022 MG Gloster Price

दूसरी तरफ टोयोटा फाॅर्च्यूनर की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ का फीचर नहीं दिया गया है। फॉर्च्यूनर में 8-वे पावर-ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, कार कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18-इंच मशीन कट अलॉय व्हील, वाटरफॉल एलईडी लाइन गाइड सिग्नेचर के साथ क्वाड एलईडी हेडलैंप, एम्बिएंट लाइटिंग, सन-बेस्ड सीट वेंटिलेशन सिस्टम, पावर बैक डोर के लिए किक सेंसर और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए फार्च्यूनर में क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिस्कनेक्ट डिफ्रेंशियल, इलेक्ट्राॅनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम,पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और एंटीलाॅक ब्रेकिंग सिस्टम समेत 7 एयरबैग और हर केबिन में 3 पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

साइज कंपेरिजन: फाॅर्च्यूनर से बड़ी दिखती है ग्लाॅस्टर

डायमेंशनएमजी ग्लोस्टर 2022फॉर्च्यूनर
लंबाई4,985 मिलीमीटर4,795 मिलीमीटर
चौड़ाई1,926 मिलीमीटर1,855 मिलीमीटर
उंचाई1,867 मिलीमीटर1,835 मिलीमीटर
व्हीलबेस2,950 मिलीमीटर2,745 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस210 मिलीमीटर225 मिलीमीटर

टोयोटा फाॅर्च्यूनर के मुकाबले साइज के हर मोर्चे पर एमजी ग्लोस्टर काफी बड़ी कार नजर आती है। ये एसयूवी 4985 मिलीमीटर लंबी, 1926 मिलीमीटर चौड़ी और 1867 मिलीमीटर उंची है। इसका व्हीलबेस साइज 2950 मिलीमीटर है। 

दूसरी तरफ टोयोटा फाॅर्च्यूनर 4795 मिलीमीटर लंबी, 1855 मिलीमीटर चौड़ी और 1835 मिलीमीटर उंची कार है। टोयोटा फाॅर्च्यूनर के मुकाबले एमजी ग्लोस्टर 190  मिलीमीटर लंबी, 71 मिलीमीटर चौड़ी और 32 मिलीमीटर उंची है। इसका व्हीलबेस भी इससे 20 मिलीमीटर ज्यादा है। हालांकि एमजी ग्लोस्टर के मुकाबले टोयोटा फाॅर्च्यूनर में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो 15 मिलीमीटर ज्यादा है। 

प्राइस कंपेरिजन: एमजी ग्लोस्टर ज्यादा अफोर्डेबल

माॅडल एक्सशोरूम कीमत 
एमजी ग्लाॅस्टर 202232 लाख रुपये से लेकर 40.78 लाख रुपये
टोयोटा फाॅर्च्यूनर34.90 लाख रुपये से लेकर 49.57 लाख रुपये 

एमजी ग्लाॅस्टर 3 ट्रिम्स:  Super, Sharp और Savvy में उपलब्ध है जिसकी कीमत 32 लाख रुपये से लेकर 40.78 लाख रुपये के बीच है। 

वहीं टोयोटा फाॅर्च्यूनर 2 ट्रिम्सः Standard Fortuner और Fortuner Legender में उपलब्ध है और इसमें ज्यादा स्पोर्टी ट्रिम: GR-S का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके डीजल माॅडल की कीमत 34.90 लाख रुपये से लेकर 49.57 लाख रुपये के बीच है। वहीं इसके पेट्रोल माॅडल की कीमत 32.40 लाख रुपये से लेकर 33.99 लाख रुपये के बीच है। इस तरह से देखा जाए तो कीमत के मोर्चे पर एमजी ग्लाॅस्टर ज्यादा अफोर्डेबल फुल साइज एसयूवी है। 

एमजी Gloster 2022 Vs टोयोटा Fortuner : 2 प्रीमियम SUVs की जंग
To Top