Mahindra XUV.E8
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV400 से लेकर New Bolero 2024 तक महिंद्रा उतारेगी ये 7 SUV कारें

महिंद्रा ने हाल ही में नई स्काॅर्पियो एन एसयूवी को लाॅन्च किया है जिसकी डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू की जाएगी। कंपनी 8 सितंबर को ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 को भी लाॅन्च करेगी। इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी300 और बोलेरो निओ जैसी कारों के नए वर्जन को भी पेश करेगी। 2024 के आखिर तक महिंद्रा का ये लाॅन्च कारवा जारी रहेगा जिसके तहत 7 नई एसयूवी कारें सिलसिलेवार लाॅन्च होंगी। कौनसे हैं ये माॅडल्स आगे देखिए पूरी डीटेलः

1. महिंद्रा XUV400

Mahindra XUV400 Teased

8 सितंबर 2022 के दिन नई महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी की पेट्रोल/डीजल इंजन में उपलब्ध एक्सयूवी300 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। जहां एक्सयूवी300 की लंबाई 3995 मिलीमीटर है तो वहीं एक्सयूवी400 एक 4.2 लंबी कार है जिसमें ज्यादा बूट स्पेस भी दिया गया है। इन दोनों कारों की चौड़ाई ,उंचाई और व्हीलबेस साइज में कोई फर्क नजर नहीं आएगा। इस नई कार में ब्रांड के एड्रीनोएक्स कनेक्टेड कार एआई टेक्नोलाॅजी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा महिंद्रा की इस माॅर्डन इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है।  नई महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार में एलजी कैम से ली गई हाई एनर्जी डेंस एनएमसी बैट्री दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये टाटा की नेक्सन ईवी में दी गई सिलेंड्रिकल एलएफपी सेल्स वाली बैट्री से ज्यादा अच्छी है। एक्सयूवी400 की बैट्री ज्यादा पावरफुल और लंबी रेंज देने में सक्षम होगी। नई एक्सयूवी400 ईवी की रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है।

2. महिंद्रा XUV300 Facelift

2022 Mahindra XUV300

इस साल के आखिर तक महिंद्रा नई एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को भी लाॅन्च करने का ऐलान कर चुकी है। इस कार के अपडेटेड माॅडल का डिजाइन बदला हुआ नजर आएगा और केबिन भी अपग्रेडेड दिखाई देगा। साथ ही इसमें एक पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया जाएगा। नए इंजन के तौर पर इसमें नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल टी जीडीआई एम स्टालियन इंजन दिया जाएगा जो 130 बीएचपी पावरफुल होने के साथ साथ 230 एनएम का टाॅर्क डिलीवर करेगा।   । ये मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से 20 बीएचपी ज्यादा पावरफुल होगा और 30 एनएम ज्यादा टाॅर्क भी देगा। बता दें कि इसके मौजूदा माॅडल में दिया गया पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पावर दे रहा है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई एक्सयूवी300 में 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स की चाॅइस दी जाएगी। 

3. महिंद्रा Bolero Neo PLUS

महिंद्रा Bolero Neo Plus 9-seater

महिंद्रा अपनी बोलेरो निओ के बड़े वर्जन पर भी काम कर रही है। इसमें थार एसयूवी वाला 2.2 लीटर एम हाॅक डीजल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस मिलेगी। इस इंजन को अलग पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। नई बोलेरो निओ को दो वेरिएंट्स पी4 और पी10 ट्रिम्स और 7 और 9 सीटर काॅन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस 4 सीट और पेशेंट बैड वाला एंबुलेंस वर्जन भी उतारेगी। ये कार 4,400 मीटर लंबी, 1,795 मिलीमीटर चैड़ी और 1,812 मिलीमीटर उंची होगी और इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,680 मिलीमीटर होगी। 

4. महिंद्रा 5-Door Thar

महिंद्रा 2023 में अपनी थार लाइफस्टाइल एसयूवी का 5 डोर वर्जन उतारने का ऐलान कर चुकी है। इससे ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया जा सकता है। 2 डोर माॅडल के मुकाबले नई महिंद्रा 5 डोर का व्हीलबेस लंबा होगा जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा। कुल मिलाकर नई 5 डोर थार एक रग्ड लुक वाली फैमिली लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर पेश की जाएगी। इस कार में मैटल हार्ड टाॅप भी दिया जा सकता है।  5 डोर महिंद्रा थार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे जो 3 डोर थार में भी दिए गए हैं। हालांकि 5 डोर माॅडल में इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टाॅर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शंस दिए जाएंगे।

5. महिंद्रा Bolero New Generation

Mahindra Bolero

महिंद्रा अपनी पाॅपुलर एसयूवी बोलेरो के न्यू जनरेशन माॅडल पर भी काम कर रही है। इसे 2023 से लेकर 2024 के बीच किसी वक्त लाॅन्च किया जा सकता है। इस नई कार को स्काॅर्पियो वाले लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर डिजाइन और डेवलप किया जाएगा जो पुराने चेसिस के मुकाबले ज्यादा स्टेबल और सेफ साबित होगा। नेक्सट जनरेशन महिंद्रा बोलेरो अपने मौजूदा माॅडल से ज्यादा बड़ी हो सकती है जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस भी मिलेगा। इसे 6,7 और 9 सीटर काॅन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।नई बोलेरो एसयूवी में महिंद्रा स्काॅर्पियो एन और थार वाले इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिनमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। ये भी हो सकता है कि इसमें मराजो में दिया गया 1.5 लीटर टर्बो डीजल और नया 1.5 लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन रख दिए जाएं। इस बार इसमें मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का ऑप्शन भी रखा जा सकता है। 

6. महिंद्रा  XUV500 Next Generation

महिंद्रा के माॅडल लाइनअप में एक्सयूवी700 ने एक्सयूवी500 को रिप्लेस किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब महिंद्रा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देने के लिए एक्सयूवी500 को एक काॅम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ला सकती है। नई महिंद्रा एक्सयूवी500 को 2024 के आखिर तक लाॅन्च किया जा सकता है। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव एसयूवी होगी जो कंपनी के लाइनअप में एक्सयूवी300 और एक्सयूवी700 के बीच पोजिशन की जाएगी। इस नई कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

7. महिंद्रा XUV700 ELECTRIC (XUV.E8)

Mahindra XUVe8

15 अगस्त के दिन महिंद्रा ने एक साथ 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों से पर्दा उठाया था। इन नई एसयूवी कारों को ब्रांड इंग्लो प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इनके बैट्री पैक का डिजाइन एक जैसा है जिसमें टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी ने 2024 तक सबसे पहले XUV.e रेंज का पहला माॅडल उतारेगी। इसके बाद अक्टूबर 2025 तक कंपनी बाॅर्न ईवी रेंज की पहली कार को लाॅन्च करेगी। सबसे पहले लाॅन्च होने वाली महिंद्रा XUV.E8 की लंबाई 4740 मिलीमीटर, चौड़ाई 1900 मिलीमीटर और उंचाई 1760 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस साइज 2762 मिलीमीटर है। ये XUV700 से 45 मिलीमीटर लंबी,10 मिलीमीटर चैड़ी और 5 मिलीमीटर उंची कार होगी वहीं इसका व्हीलबेस साइज 7 मिलीमीटर ज्यादा होगा। महिंद्रा ने इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम देने की जानकारी भी दी है और इसमें 80 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जाएगा। ये 230 बीएचपी से लेकर 350 बीएचपी पावरफुल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।

महिंद्रा XUV400 से लेकर New Bolero 2024 तक महिंद्रा उतारेगी ये 7 SUV कारें
To Top