2022 MG Gloster Price
एमजी

एमजी Gloster का अपडेटेड माॅडल हुआ लाॅन्च, कीमत 31.99 लाख रुपये

एमजी मोटर्स ने ग्लाॅस्टर एसयूवी के 2022 माॅडल को लाॅन्च कर दिया है। इस एसयूवी को तीन ट्रिम लेवलः में पेश किया गया है जिनकी कीमत 31.20 लाख रुपये से लेकर 40.78 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इसका Savvy ट्रिम  4X2 & 4×4 ड्राइवट्रेन ऑप्शंस के साथ 6 और 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध रहेगा। जबकि Super और Sharp को 4X2 ड्राइवट्रेन के साथ केवल 7 सीटर लेआउट में ही पेश किया गया है। 

एमजी Gloster कीमत

2022 MG Gloster features

पहले के मुकाबले अब नई एमजी ग्लोस्टर की बेस प्राइस 50,000 रुपये तक बढ़ चुकी है जबकि टाॅप माॅडल की कीमत में 1.28 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। 

वेरिएंट 4×2 2-लीटर डीजल एटी 4×4 2-लीटर ट्विन टर्बो डीजल एटी 
Super32 लाख रुपये 
Sharp36.88 लाख रुपये 
Savvy38.45 लाख रुपये 40.78 लाख रुपये 

2022 एमजी ग्लोस्टर में नए और एडवांस्ड सेफ्टी,स्टाइल और टेक्नोलाॅजी बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। ग्लाॅस्टर के एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम में इस बार एडिशनल फीचर्स के तौर पर सेगमेंट फर्स्ट डोर ओपन वाॅर्निंग, रियर क्राॅस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट का फीचर दिया गया है। 

2022 एमजी ग्लाॅस्टर के ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में एकदम नए ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन थीम वाले अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में अब मैटल ब्लैक,मेटल एश और वाॅर्न व्हाइट कलर्स के ऑप्शंस के साथ नए ‘डीप गोल्डन‘ कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। पहले की तरह ग्लोस्टर 2022 में 12.28 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्राॅयड ऑटो एवं एपल कारप्ले और 12 स्पीकर्स से लैस ऑडियो सिस्टम, वाॅइस कमांड से चलने वाले शाॅर्टपीडिया न्यूज एप और गाना साॅन्ग सर्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। 

2022 MG Gloster

एमजी ग्लोस्टर के इस अपडेटेड माॅडल में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेशन,मसाज और मेमोरी फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा,ड्युअल पैनोरमिक सनरूफ,3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है जिसके तहत ऑटोनाॅमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पाॅट माॅनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट,काॅलिजन अवाॅयडेंस सिस्टम आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2022 एमजी ग्लाॅस्टर में दो तरह के डीजल इंजनः 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो और 2.0 लीटर ट्विन टर्बो की चाॅइस दी गई है। जहां 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन 163 बीएचपी की पावर और 375 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं ट्विन टर्बो डीजल 218 बीएचपी की पावर और 480 एनएम का टाॅर्क आउटपुट देता है। इसके ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ ऑन डिमांड 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसके साथ सलेक्टेबल ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है। साथ ही इस एसयूवी में इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव, ऑल टैरेन सिस्टम के साथ 7 मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

नई एमजी ग्लोस्टर के साथ “MY MG SHIELD” नाम से पर्सनलाइज्ड कार ओनरशिप प्रोग्राम भी पेश किया गया है जिसके जरिए 180 से ज्यादा आफ्टर सेल्स सर्विस ऑप्शंस दिए जाएंगे। कस्टमर्स को इस प्रोग्राम के तहत 3 साल अनलिमिटेड किलोमीटर की वाॅरन्टी, 3 साल तक की रोडसाइड असिस्टेंस और 3 लेबर फ्री पीरियाॅडिक फ्री सर्विस दी जाएगी। 

एमजी Gloster का अपडेटेड माॅडल हुआ लाॅन्च, कीमत 31.99 लाख रुपये
To Top