BYD e6 Electric India launch
ऑटो इंडस्ट्री

BYD e6 Electric MPV प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी हुई लाॅन्चः कीमत 29.15 लाख रुपये से शुरू

चाइनीज इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर Build Your Dreams ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एमीवी ई6 को प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी लाॅन्च कर दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक एमपीवी की शुरूआती कीमत 29.15 लाख रुपये रखी गई है। बीवायडी ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी को दो वेरिएंट्सः GL और GLX में पेश किया गया है। जीएलएक्स वेरिएंट में एक्सट्रा चार्जिंग ऑप्शंस के तौर पर एसी फास्ट चार्जिंग रखी गई है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भारत में बीवायडी ई6 इलेक्ट्र्रिक एमपीवी को 29.15 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लाॅन्च किया गया था। तब ये केवल कमर्शियल और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध थी। अब नई ई6 ईवी को कोई भी शख्स खरीद सकता है। 

BYD e6 Electric India

स्पेसिफिकेशन

बीवायडी ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी में ब्रांड की ब्लेड बैट्री टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया है जो दूसरे बैट्री पैक्स के मुकाबले ज्यादा सेफ और किसी भी मौसमी परिस्थिती में काम कर सकती है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में 71.7 केडब्ल्यएच लिथियम आयरन फाॅस्फेट बैट्री दी गई है सिंगल फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। इसका पावर और टाॅर्क आउटपुट क्रमशः 95 बीएचपी और 180 एनएम है। इस एमपीवी को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टाॅप स्पीड के साथ ड्राइव किया जा सकता है। 

इसकी सिंगल डब्ल्यूएलटीसी चार्जिंग रेंज 415 किलोमीटर है। सिटी में ये 520 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकती है। इस एमपीवी में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और ये डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है। फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है। ये एमपीवी 90 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। इस कार के टाॅप वेरिएंट बीवायडी ई6 जीएलएक्स में दीवार पर लगाया जा सकने वाला 40 केडब्ल्यू एसी फास्ट चार्जर भी दिया गया है जो इस इलेक्ट्रिक कार को दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकता है। इसके अलावा इसमें 6.6 केडब्ल्यू एसी स्लो चार्जर्स भी दिए गए हैं जो इसे फुल चार्ज करने में 12 घंटे का समय लेते हैं। 

BYD e6 Electric India Specs

डायमेंशन

ये नई एमपीवी कार 4695 मिलीमीटर लंबी, 1810 मिलीमीटर चैड़ी और 1670 मिलीमीटर उंची है और इसका व्हीलबेस 2800 मिलीमीटर है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसकी बूट स्पेस कैपेसिटी 580 लीटर है। इस एमपीवी में 17 इंच के अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जिनपर 215/55 सेक्शन के टायर चढ़े हैं। 

फीचर्स

BYD e6 Electric Interior

इस नई इलेक्ट्रिक एमपीवी कार में एलईडी डीआरएल, ऑटोमैटिक एसी, ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ 10.1 इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-बिल्ट नेविगेशन और सीएन95 एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम और 6-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए ESP, ABS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट सिस्टमजैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

बीवायडी ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी पर 3 साल/1,25,000 किलोमीटर की वाॅरन्टी रखी गई है। इसके अलावा इसकी बैट्री के साथ 8 साल/500,000 किलोमीटर की वाॅरन्टी दी जाएगी। इस कार में तीन कलर्सः Doctor Black, Crystal White और Blue Colour के ऑप्शंस दिए गए हैं।

BYD e6 Electric MPV प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी हुई लाॅन्चः कीमत 29.15 लाख रुपये से शुरू
To Top