Maruti YTB SUV Cross Spied
कार न्यूज़

मारुति YTB Baleno SUV Cross की नई डीटेल्स आई सामने – जल्द होगी लॉन्च

मारुति अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए अब नई रेंज की एसयूवी कारें तैयार कर रही है। नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को पेश करने के बाद अब कंपनी  भारत में एक क्राॅसओवर एसयूवी और जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों एसयूवी कारों से जनवरी में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी के लाइनअप में एस-क्राॅस को रिप्लेस करने जा रही मारुति YTB Baleno SUV Cross भारत में एकबार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट की गई है। 

बलेनो पर बेस्ड नई मारुति वायटीबी एसयूवी क्राॅस को कंपनी के लाइनअप में बलेनो और ग्रैड विटारा के बीच पोजिशन किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी कार का टोयोटा भी एक रीबैज्ड वर्जन उतारेगी जिसे ग्लैंजा क्राॅस नाम से पेश किया जा सकता है। ये दोनों कारें हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और इस सेगमेंट की दूसरी कारों को टक्कर देंगी। 

नई वायटीबी कूपे एसयूवी का साइड प्रोफाइल नई मारुति बलेनो जैसा नजर आ रहा है। हालांकि इसमें काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स ग्रैंड विटारा से लिए गए हैं। हाल ही में सामने आई तस्वीरों के जरिए सामने आया है कि नई बलेनो क्राॅस में क्रोम हाइलाइट्स वाली फ्रंट ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप और लोअर बंपर पर मेन हेडलैंप नजर आने वाली है। इसका फ्रंट डिजाइन ग्रैंड विटारा  जैसा ही लग रहा है। 

इसका ओवरऑल शेप और डिजाइन एलिमेंट्स फ्यूचरो ई काॅन्सेप्ट जैसा ही नजर आ रहा है जिससे 2020 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया गया था। लेटेस्ट स्पाय शाॅट्स में 2023 मारुति वायटीबी क्राॅस को खराब सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया है। केबिन में ज्यादा स्पेस रखने के लिए इसकी उंचाई भी बढ़ाई गई है। इसके अलावा इसमें नए ड्युअल टोन अलाॅय व्हील्स,स्क्वायर शेप के व्हील आर्क, प्लास्टिक क्लैडिंग, रेक्ड विंडशील्ड और बूट लिड इंटिग्रेटेड स्पाॅयलर भी देखे गए हैं। 

नई मारुति वायटीबी बलेनो एसयूवी क्राॅस का इंटीरियर बलेनो हैचबैक जैसा ही नजर आ सकता है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी से लैस 9 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, लैदर सीट्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस नई मारुति एसयूवी कार में 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स नजर दिए जाएंगे। 

इसके अलावा नई मारुति वायटीबी एसयूवी क्राॅस कार में सुजुकी का 1.0 लीटर बूस्टरजेट 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी से लैस होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टाॅर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर ड्युअलजेट पेट्रोल या माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.5 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। 

मारुति YTB Baleno SUV Cross की नई डीटेल्स आई सामने – जल्द होगी लॉन्च
To Top