Maruti Suzuki XL6 facelift
कार न्यूज़

भारत में मारुति सुजुकी XL6 Facelift लॉन्च, कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू

नई मारुति एक्सएल6 को Zeta, Alpha और Alpha Plus ट्रिम में उतारा गया है।

मारुति ने अपनी XL6 MPV के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 11,29,000 रुपये से लेकर 14,55,000 रुपये  के बीच रखी गई है। इच्छुक कस्टमर्स 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर मारुति के ऑथोराइज्ड नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क से इसे बुक करा सकते हैं। कंपनी ने नई एक्सएल के डिजाइन में कॉस्मैटिक बदलाव करते हुए इसके इंटीरियर को कुछ नए फीचर्स और नए इंजन गियरबॉक्स देकर कॉम्बिनेशन इसे अपडेट किया है।

नई मारुति एक्सएल6 को Zeta, Alpha और Alpha Plus ट्रिम में उतारा गया है। इसके अलावा कस्टमर्स नई मारुति एक्सएल 6 को 25,499 में रूपये प्रति माह देकर सब्सक्राइब भी करा सकते हैं। 

Maruti Suzuki XL6 facelift Price

2022 मारुति XL6 कीमत

वेरिएंटएक्सशोरूम प्राइस
Zeta MT11.29 लाख रुपये
Zeta AT12.79 लाख रुपये
Alpha MT12.29 लाख रुपये
Alpha AT13.79 लाख रुपये
Alpha+ MT12.89 लाख रुपये
Alpha+ AT14.39 लाख रुपये
Alpha+ Dual-Tone MT13.05 लाख रुपये
Alpha+ Dual-Tone AT14.55 लाख रुपये

एक्सटीरियर अपडेट्स

नई मारुति एक्सएल6 की स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल और क्रोम बार से कनेक्ट होने वाले नए हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक सराउंडिंग के साथ नई फॉगलैंप असेंबलिंग और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 16 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस एमपीवी कार के फ्रंट और रियर बंपर को भी अपडेट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि पहले के मुकाबले इस कार की बिल्ड क्वालिटी पहले से काफी स्ट्रॉन्ग है। इसमें 6 कलर्स के ऑप्शंस रखे गए हैं जिनमें Grandeur Grey, Celestial Blue, Arctic White, Brave Khaki, Splendid Silver और Opulent Red शामिल है। इसमें ब्लैक रूफ के साथ Red, Khaki और Silver कलर की चॉइस भी दी गई है। हालांकि ड्युअल टोन पेंट स्कीम केवल इस कार के टॉप वेरिएंट अल्फा प्लस में ही दी गई है। 

फीचर्स

Maruti Suzuki XL6 facelift features

मारुति एक्सएल6 में सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया गया है। वहीं इसमें हेड्स अप डिस्प्ले यूनिट भी दी गई है। इसके अलावा 2022 एक्सएल6 में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस नया स्मार्टप्ले स्टूडियो 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस एमपीवी कार में सुजुकी कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके तहत रिमोट एसी ऑन जैसे 40 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसमें अलावा इसमें वेंटिलेटेड सीट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का फीचर भी दिया गया है। 

इसके अलावा नई एक्सएल6 फेसलिफ्ट में स्टीयरिंग व्हील के लिए नया टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, नए एंबियंट फुटवेल लाइटिंग, नए फ्रंट डोर लैंप, फुल-एलईडी हेडलैंप, सेकेंड-रो कैप्टन सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड कपहोल्डर्स, नया टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

इंजन स्पेसिफिकेशन

2022 मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट मॉडल में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस नया 1.5 लीटर,4 सिलेंडर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। मारुति सुजुकी ने नई एक्सएल6 के मैनुअल वेरिएंट का माइलेज रिटर्न 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज फिगर 20.30 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। 

भारत में मारुति सुजुकी XL6 Facelift लॉन्च, कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू
To Top