मारुति सुजुकी Jimny Vs महिंद्रा Thar
कार न्यूज़

मारुति सुजुकी Jimny vs महिंद्रा Thar – किसमें कितना है दम?

ऑटो एक्सपो 2020 में अपने डेब्यू के बाद से ही Maruti Suzuki Jimny के लॉन्च को लेकर अटकलों का बाजार गरम था, और आखिरकार 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी एंट्री से इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर ने सभी कयासबाजी पर विराम लगा दिया। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध 3-डोर मॉडल के बजाए कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए इसे ख़ास तौर पर 5-डोर अवतार में पेश किया है। कार की बुकिंग चालू हो चुकी है और इसे साल की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद हैं। इसे Mahindra Thar के एक कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन क्या Maruti Suzuki Jimny वास्तव में Mahindra Thar को टक्कर देने की क्षमता रखती हैं? चलिए जानें।  

साइज और ऑफ-रोड स्टैटिक्स

 Maruti Suzuki JimnyMahindra Thar
लंबाई3,985 mm3,985 mm
चौड़ाई1,645 mm1,820 mm
ऊंचाई1,720 mm1,850 mm
व्हीलबेस2,590 mm2,450 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस210 226 mm
बूट स्पेस208 L
व्हील्स15-इंच अलॉय 16-इंच स्टील / 18-इंच अलॉय
दरवाजों की संख्या53
बैठने की क्षमता44
एप्रोच एंगल36°41.8°  
रैंप ब्रेकओवर एंगल24°27°
डिपार्चर एंगल50°36.8°  
वाटर-वेडिंग क्षमता650 mm

Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar दोनों की लंबाई समान और 4 मीटर से कम है, लेकिन Jimny का व्हीलबेस Thar से ज्यादा है, जिसके चलते आपको इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलना चाहिए। वहीं, इसमें मिलने वाले दो अतिरिक्त दरवाजों के चलते पीछे की सीटों पर आपकी पहुंच आसान हो जाती है। हालांकि, Thar की ज्यादा चौड़ाई और ऊंचाई के चलते इसमें आपको ज्यादा शोल्डर रूम और हेडरूम मिलना चाहिए। इसके अलावा, Thar का 16mm ज्यादा  ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर एप्रोच (+5.8°), और ब्रेक-ओवर (+3°) एंगल इसे एक बेहतर ऑफ़-रोड क्षमता प्रदान करते हैं।

Jimny Vs Thar

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

 Maruti Suzuki JimnyMahindra Thar
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल1.5 लीटर डीजल2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल
अधिकतम पावर105PS150PS119PS130PS
अधिकतम टोर्क134.2Nm320Nm300Nm300Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल / 4-स्पीड ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक
ड्राइवट्रेन4×44X2 / 4X44×24X4

जहां Mahindra Thar के साथ आपको दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता हैं, Maruti Suzuki Jimny केवल एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। दूसरी ओर, Mahindra Thar का पेट्रोल इंजन टर्बोचार्जर के साथ आता हैं जो Jimny की तुलना में 45PS और 180Nm तक का ज्यादा आउटपुट देता है।

ऑफ-रोडिंग के लिहाज़ से दोनों एसयूवीज के साथ आपको 4×4 ड्राइवट्रेन और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलते हैं। टॉप-स्पेक डीजल Thar के साथ एक मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल भी उपलब्ध है, जो इसे हार्ड-कोर ऑफ-रोडिंग के लिए अधिक उपयुक्त बनाता है।  हालांकि, Thar के 1.5 लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल-ऑटोमैटिक पॉवरट्रेन के साथ आपको 4×2 रियर-व्हील-ड्राइवट्रेन मिलता है।

फीचर्स

कॉमनराउंड हेडलैंप्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कलर एमआईडी, फैब्रिक सीट्स, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट सिस्टम, हार्डटॉप रूफ, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट।
Jimny में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्सऑटोमैटिक एलईडी हेडलैम्प्स, हेडलैंप वॉशर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (9-इंच), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6 एयरबैग, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर-व्यू कैमरा और फ्लैट रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स।  
Thar में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्सबड़े अलॉय व्हील्स, रूफ-माउंटेड स्पीकर्स, कन्वर्टिबल रूफ का ऑप्शन, रियल टाइम एडवेंचर स्टेटिस्टिक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम।

एक्स-शोरूम प्राइस

Maruti Suzuki JimnyMahindra Thar
₹ 10 – 12 लाख (अपेक्षित)डीजल (4×2): 9.99 – 10.99 लाख पेट्रोल (4×2): ₹ 13.49 लाख पेट्रोल (4×4): ₹ 13.59 – 15.82 लाख डीजल (4×4): 14.16 – 16.29 लाख

मारुति सुजुकी Jimny vs महिंद्रा Thar – किसमें कितना है दम?
To Top