Maruti Suzuki Fronx Vs Tata Punch
कार न्यूज़

Maruti Suzuki Fronx vs Tata Punch – कौनसी कार लेना होगा सही?

ऑटो एक्सपो 2023 में अपना डेब्यू करने वाली Fronx क्रॉसओवर भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की सबसे लेटेस्ट ऑफरिंग हैं जिसे Brezza के विकल्प के रूप में नेक्सा लाइनअप से बेचा जाएगा। कार की बुकिंग पहले ही चालू हो चुकी हैं और लॉन्च होने पर यह Tata की उच्च मांग वाली Punch माइक्रो-एसयूवी के लिए एक संभावित खतरा साबित हो सकती है। संभावना को देखते हुए हमने यहां दोनों एसयूवीज को आमने सामने रखा हैं।

Maruti Suzuki Fronx rear

साइज

 Maruti Suzuki FronxTata Punch
लंबाई3,995 mm3,827 mm
चौड़ाई1,765 mm1,742 mm
ऊंचाई1,550 mm1,615 mm
व्हीलबेस2,520 mm2,445 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस187 mm
बूट स्पेस308 L366 L (ISO V215 के अनुसार) / 319 L (ISO 210 के अनुसार)

Tata Punch (टाटा पंच) के मुबाकले Maruti Suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रोंक्स) 168 mm ज्यादा लंबी और 23 mm ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी 75 mm लंबा है, जिसका मतलब है कि Fronx में आपको बेहतर केबिन स्पेस मिलेगा। हालांकि, लगेज स्पेस के मामले में Punch बारी मार जाती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

 Maruti Suzuki FronxTata Punch
इंजन1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल / 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
सिलेंडरों की संख्या4 / 33
अधिकतम पावर90PS / 100PS86PS
अधिकतम टोर्क113Nm / 149Nm113Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल और एएमटी / 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक5-स्पीड मैनुअल और एएमटी
माइलेज18.97 किमी/लीटर (एमटी), 18.82 किमी/लीटर (एएमटी)
  • दोनों एसयूवीज़ के साथ आपको 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ मिलता हैं। हालांकि, Fronx थोड़ा ज्यादा पावर ऑफर करती है। साथ ही, यह इंजन Tata Punch के 1.2-लीटर इंजन से कही ज्यादा स्मूथ और रिफाइन है।
  • Maruti Suzuki ने Fronx को 1 लीटर क्षमता वाले टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ भी पेश किया है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। यह Punch के 1.2-लीटर इंजन की तुलना में 14PS की ज्यादा पावर और 36Nm का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा Punch launch price

फीचर्स

कॉमनऑटोमैटिक हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लैम्प्स (डीआरएल), व्हील आर्च क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक सीट्स, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग व्हील पर लेदर फिनिश, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल साइड मिरर, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर और रियर-व्यू कैमरा।  
Fronx में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्सएलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप्स (कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ), फ्रंट स्किड प्लेट, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के लिए वायरलेस इंटीग्रेशन सपोर्ट, बड़ा टचस्क्रीन (9-इंच), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वॉयस असिस्टेंट, पैडल शिफ्टर्स, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), रियर एसी वेंट्स, Arkamys ट्यून्ड साउंड सिस्टम, ऑटो-डिमिंग मिरर, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलोटी कण्ट्रोल और 6 एयरबैग (4 एयरबैग मास्टैंडर्ड)  
Punch में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स  फॉग लैंप्स, रियर सीट आर्मरेस्ट, हर्मन साउंड सिस्टम और कूल्ड ग्लवबॉक्स।

कीमत

Maruti Suzuki FronxTata Punch
लॉन्च होना बाकी₹ 6 – 9.54 लाख

कौनसी कार होगा सही?

तुलना से साफ़ हैं कि Maruti Suzuki Fronx एक ज्यादा प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमे आपकों Tata Punch से बेहतर फीचर्स, ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शंस और मारुति सुजुकी का भरोसा मिलता हैं, जो कि निश्चित रूप से आपके ओनरशिप एक्सपीरियंस को बल देगी। हालांकि, Fronx की कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी हैं, ऐसे में हमारी आपको सलाह हैं कि आप इसके लॉन्च होने तक अपने खरीद के निर्णय को थोड़ा विराम दें।

Maruti Suzuki Fronx vs Tata Punch – कौनसी कार लेना होगा सही?
To Top