कार न्यूज़

मारुति सुजुकी Future S कॉन्सेप्ट की झलक पेश, 2018 ऑटो एक्सपो में होगा डेब्यू

Maruti Suzuki Future S Concept

मारुति सुजुकी फ्यूचर एस कांसेप्ट पर बनी छोटी कार कई एंट्री-लेवल कार को चैलेंज देगी और इसका ग्लोबल डेब्यू होगा 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के लिए मारुति सुजुकी ने कुछ खास तैयारी कर रखी है. कंपनी ऑटो एक्सपो में न्यू-जेनेरेशन स्विफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। वहीं, कंपनी इस बार कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस का भी ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है. ये कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस कॉम्पैक्ट कार पर आधारित हो सकती है। हालांकि, अभी इस पर मुहर नहीं लगी है.

मारुति सुजुकी फ्यूचर एस कई एंट्री-लेवल कार को चैलेंज देगी. कंपनी ने इस कार के साइड प्रोफाइल का स्केच जारी किया है. इसमें स्लोपिंग टाइप रूफलाइन नज़र आ रहा है जो अक्सर प्रीमियम क्रॉसओवर में नज़र आता है. इसके अलावा इस कार में हाई कमांडिंग सीटिंग पोजिशन और हाई ग्राउंड क्लियरेंस होगा. पढ़ें – 2018 मारुति सुजुकी सियाज़: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च की तारीख

लुक में मामले में ये कार काफी बोल्ड नज़र आ रही है. लेकिन, कार से पूरी तरह से पर्दा 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान ही हट पाएगा. मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) सीवी रमण ने कहा, ‘यूटिलिटी व्हीकल की बढ़ती मांग की वजह से हमारी डिजाइन टीम में कॉम्पैक्ट कारों के लिए नया डिजाइन तैयार किया है. कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस भारत में कॉम्पैक्ट कारों की डिजाइन में एक अलग पहचान लेकर आएगी.’

हालांकि, 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान इस कार को सिर्फ शोकेस किया जाएगा. जानकारों का मानना है कि साल 2019 में इस कार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हमें इस कार के बारे में जैसे ही नई जानकारी मिलेगी, हम आपको सूचित करेंगे.

न्यू-जेनेरेशन मारुति स्विफ्ट फोटो गैलरी

Most Popular

To Top