कार न्यूज़

रेनो ज़ो इलेक्ट्रिक कार 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस, जानें खासियत

Renault Zoe Electric

रेनो ज़ो नाम की एक इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाज़ार में पेश करेगी. रेनो ज़ो को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी की जाएगी.

रेनो-निसान और मित्सुबिशी सिंतबर 2017 में अपना अगले 6 साल का प्लान बताया था. इस प्लान के तहत कंपनी 2022 तक अपने इलेक्ट्रिक कार के लाइन-अप का विस्तार करेगी. निसान अपनी ई-पावर हैचबैक लेकर आएगी. वहीं, रेनो ज़ो नाम की एक इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाज़ार में पेश करेगी. रेनो ज़ो को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी की जाएगी. पढ़ें – रेनो कैप्चर के बाद नई एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी

रेनो ज़ो में नया Z.E. 40 बैटरी लगी होगी जिसे रेनो तैयार करेगी. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. लेकिन, रियल वर्ल्ड में देखा जाए तो ये एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक की दूरी तय सकती है. इस बैटरी को चार्ज करने में 8 से 9 घंटे तक का समय लगता है. इस बैटरी को क्विक चार्जर के जरिए 65 मिनट में 80 फीसदी तक भी चार्ज किया जा सकता है. ये कार सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगी. पढ़ें – न्यू-जेनेरेशन रेनो डस्टर से पर्दा हटा, जल्द भारत में भी होगी लॉन्च

कार में R-LINK कंसोल सराउंड, स्पीकर सराउंड और गियर लीवर ट्रिम पर ग्लॉस मेटैलिक फ्यूम ग्रे फिनिश लगा होगा. इसके अलावा कार में लेदर अपहोल्सट्री, हीटेड सीट, क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडिशनिंग, ह्युमिडिटी सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे.

Most Popular

To Top