Tata Hornbill HBX
ऑटो इंडस्ट्री

Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra की नई कारों की लिस्ट देखिए यहां, 2021 में होने जा रही है लॉन्च

अपकमिंग फेस्टिवल सीजन में काफी सारे न्यू प्रोडक्टस लॉन्च होने जा रहें जिनमें हैचबै​क से लेकर एसयूवी कारें तक मौजूद हैं। 

आगामी 2021 फेस्टिवल सीजन के मद्देननजर काफी सारे ब्रांड्स अपनी ओर से नई कारें पेश करने के लिए तैयार है। इन ब्रांड्स में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल है जिनकी अपकमिंग नई कारों की पूरी लिस्ट हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

न्यू जनरेशन मारुति CELERIO

Celerio

मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक सिलेरियो के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग सितंबर 2021 में हो सकती है। कुछ डीलरशिप्स पर तो इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है और इच्छुक ग्राहक इसके लिए 5000 से लेकर 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। बता दें कि 2021 मारु​ति सिलेरियो अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी,अपमार्केट और पावरफुल कार साबित होगी। इस नई हैचबैक को सुजुकी के नए हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस नई कार में वैगन आर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 82 बीएचपी की पावर देगा। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर के10बी इंजन भी दिया जाएगा जो 66 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इस कार में नए डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे।

हुंडई I20 N LINE

Hyundai i20 N Line

इस साल के आखिर तक हुंडई मोटर्स अपने परफॉर्मेंस ओरिएंटेड ‘N’ ब्रांड को भारत में लॉन्च करेगी। इस ब्रांड के तहत पेश की जाने वाली पहली कार हुंडई आई20 एन लाइन होगी। इस कार में कंपनी 1.0 लीटर 3 सिलेंडर T-GDI पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इसके साथ दो तरह की ट्रांसमिशन चॉइस: 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी की चॉइस देगी। आई20 के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले आई20 एन लाइन के लुक्स काफी ज्यादा स्पोर्टी होंगे और इसमें रिफाइंड इंजन के साथ रिफाइंड सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा। इसके एग्जॉस्ट का साउंड भी काफी ज्यादा स्पोर्टी होगा।

टाटा HBX

Tata HBX Timero

टाटा एचीबीएक्स मिनी एसयूवी को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अब इस कार प्रोडक्शन मॉडल जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसे यहां ‘Tata Timero’ या ‘Tata Hornbill’ के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी का पहला बैच अक्टूबर में इसकी लॉन्चिंग से पहले डिस्पैच किया जाएगा। इस नई टाटा मिनी एसयूवी में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के ऑप्शंस दिए जाएंगे जो क्रमश: 86 बीएचपी और 100 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होंगे। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। साथ ही इसमें डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी जा सकती है। 

महिंद्रा XUV700

Mahindra XUV700 Rendered

महिंद्रा की नई प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी का डेब्यू अगस्त के महीने में होगा इसके बाद अक्टूबर 2021 में ये कार लॉन्च की जा सकती है। महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ ही ब्रांड के न्यू लोगो का भी डेब्यू हो सकता है। ये कार अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल साबित होगी। इस प्रीमियम इस 7 सीटर एसयूवी में  2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन की चॉइस देगी। इन दोनों इंजन का पावर आउटपुट क्रमश: 200 बीएचपी और 185 बीएचपी होगा। दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कार भी साबित होगी जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इन सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स में ऑटो बूस्टर हेडलैंप, स्मार्ट डोर हैंडल, वायरस से सुरक्षा के साथ एयर प्यूरीफायर और सेगमेंट में सबसे बड़ी पैनोरमिक सनरूफ के साथ पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स जैसे नाम शामिल हैं। 

Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra की नई कारों की लिस्ट देखिए यहां, 2021 में होने जा रही है लॉन्च
To Top