महिंद्रा XUV700 Leaked
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV700 की पहली साफ फोटोज आई सामने, 15 अगस्त को शोकेस होगी ये कार

इस अपकमिंग महिंद्रा XUV700 में सेगमेंट की सबसे बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी जिसे महिंद्रा ने ‘स्कायरूफ’ नाम दिया है। 

महिंद्रा की ओर इस महीने अपकमिंग 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी महिंद्रा XUV700 को 15 अगस्त के दिन शोकेस किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस कार को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है मगर अब मगर इस बार इसकी बिना कवर वाली फोटो इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस कार में दिए जाने वाले फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो काफी समय पहले ही सामने आ चुकी थी मगर इसके लुक्स देखने के लिए काफी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 

महिंद्रा XUV700 Rear Leaked

बता दें कि महिंद्रा XUV700 कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा।स्पॉट किया गया मॉडल गोल्डन ब्राउन कलर में नजर आया है जिसपर ‘XUV700 MODIFIED’  लिखा है।  इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे जिनसे खुद महिंद्रा टीजर वीडियो के जरिए पर्दा उठाती आ रही है। एक्सयूवी700 को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा। इसमें क्रोम फिनिशिंग के साथ मल्टीपल स्लैट ग्रिल,मस्कयूलर बोनट,सी शेप के हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए जाएंगे। हाल ही में स्पाय शॉट्स के जरिए इसका रियर प्रोफाइल भी देखने को मिला है जहां पियानो ब्लैक बार से कनेक्टेड रैपअराउंड टेललैंप्स नजर आए हैं। यहां से इसका स्टांस भी काफी चौड़ा नजर आ रहा है। इसके अलावा नई एक्सयूवी700 में ब्लैक कलर के बी पिलर्स,बॉडी कलर आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स,रूफ रेल्स और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एक्सयूवी500 को रिप्लेस करने आ रही ये एसयूवी इससे साइज में ज्यादा बड़ी भी होगी। 

इस कार के डैशबोर्ड पर ड्युअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिनमें से एक स्क्रीन डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। इसके अलावा इसमें ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी मौजूद होगा। इसमें फॉक्स लैदर इंसर्ट्स के साथ ड्युअल टोन बैज और ब्लैक कलर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700 Photos

इस अपकमिंग कार में सेगमेंट की सबसे बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी जिसे महिंद्रा ने ‘स्कायरूफ’ नाम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ Advanced Driver Assistance System (ADAS), अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, एबीएस और ईबीडी मौजूद होंगे। 

XUV700 इंजन स्पेसिफिकेशन 

इसके इंजन स्पेसिफिकेश से अभी पर्दा उठना बाकी है मगर माना जा रहा है कि इस प्रीमियम इस 7 सीटर एसयूवी में  2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन की चॉइस देगी। इन दोनों इंजन का पावर आउटपुट क्रमश: 200 बीएचपी और 185 बीएचपी होगा। दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। साथ ही कंपनी इसके टॉप वेरिएंट्स के साथ ऑप्शनल तौर पर All-Wheel-Drive (AWD) सिस्टम भी दे सकती है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार साबित होगी जिसकी प्राइस 17 से 23 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी,एमजी हेक्टर प्लस और नई हुंडई अल्कजार से होगा। 

Source

महिंद्रा XUV700 की पहली साफ फोटोज आई सामने, 15 अगस्त को शोकेस होगी ये कार
To Top