Grand Vitara Nexa Blue Colour
कार न्यूज़

मारुति Grand Vitara की प्राइस हुई लीक, Creta से अफोर्डेबल हो सकती है ये

20 जुलाई 2022 को मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू होगा। इच्छुक ग्राहक मारुति नेक्सा डीलरशिप या फिर ऑनलाइन इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। टोयोटा के कर्नाटका स्थित बिदाड़ी प्लांट में इसका प्रोडक्शन अगस्त 2022 से शुरू किया जाएगा। लॉन्च से पहले मारुति ग्रैंड विटारा की प्राइस ऑनलाइन लीक हो गई है।

इसकी प्राइस एक सोर्स कोड के जरिए लीक हुई है जिसके अनुसार इस प्रीमियम एसयूवी की शुरूआती कीमत 9.50 लाख रुपये एक्सशोरूम बताई गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई नई ग्रैंड विटारा को इसी प्राइस पॉइन्ट पर लॉन्च किया जाता है कि नहीं। बता दें कि इसकी ऑफिशियल प्राइसिंग से अगस्त 2022 तक पर्दा उठाया जाएगा। यदि ये कार इस प्राइस टैग के साथ आती है तो फिर ये हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को इस मोर्चे पर जबरदस्त टक्कर देगी। 

Maruti Grand Vitara Price Leak

मारुति GRAND VITARA:  स्पेसिफिकेशन

नई ग्रैंड विटारा में टोयोटा हाइराइडर वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसमें दो तरह के इंजन ऑप्शंस:1.5 लीटर K15C ड्युअल जेट ड्यूअल वीवीटी पेट्रोल और दूसरा टोयोटा से लिया गया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर TNGA 3 सिलेंडर अटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें दिया जाने वाला K15C  इंजन 101 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Maruti Grand Vitara Front Teased

इसमें दिया जाने वाला 1.5L TNGA Atkinson Cycle इंजन 92 बीएचपी की पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाएगी 79 बीएचपी की पावर और 141 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगी। पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कंबाइंड आउटपुट 117 पीएस और 141 एनएम होगा। इसमें 177.6 वोल्ट की लि​थियम आयन बैट्री दी जाएगी जिसके जरिए ग्रांड विटारा को 25 किलोमीटर तक इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव किया जा सकेगा। इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के साथ टोयोटा का  e-drive ट्रांसमिशन दिया जाएगा। जहां माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का ऑप्शन दिया जाएगा तो वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट मिलेगा। 

कुछ ऐसा होगा डिजाइन

Maruti Grand Vitara Teaser

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ग्रैंड विटारा के कई टीजर जारी करते हुए इसके डिजाइन की झलक दिखाई है। इसका फ्रंट प्रोफाइल एस क्रॉस कार के इंटरनेशनल मॉडल से इंस्पायर्ड लग रहा है। ये कार सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर तैयार ​हुई है जिसपर ब्रेजा और न्यू जनरेशन एस क्रॉस जैसे प्रोडक्ट्स भी तैयार हो चुके हैं। इसके फ्रंट में काफी दमदार हेक्सागॉनल शेप्ड फ्रंट ग्रिल,ट्रिपल बीम हेडलैंप्स और नई फॉगलैंप असेंबली दी गई है। नई मारुति ग्रैंड विटारा में स्लोपिंग रूफलाइन और एलईडी टेललाइट्स,ब्लैक कलर के सी पिलर और रूफ रेल्स और एलईडी टेललाइट्स जैसे एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। 

नई मारुति ग्रैंड विटारा में काफी फीचर्स और कंपोनेंट्स टोयोटा की नई हाइराइडर एसयूवी से भी लिए जाएंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, सीटों के लिए लेदर अपहोल्स्ट्री, गियरबॉक्स और स्टीयरिंग पर लैदर कवर, एक सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले , कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ,ऑटोमैटिक एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स नजर आएंगे। 

Source

मारुति Grand Vitara की प्राइस हुई लीक, Creta से अफोर्डेबल हो सकती है ये
To Top