2022 Maruti Ertiga Vs Old
कार न्यूज़

मारुति अर्टिगा के पुराने और नए मॉडल में कितना है अंतर, इन 8 पॉइन्ट्स के जरिए समझें

मैकेनिकल पार्ट पर हुआ है नई अर्टिगा में सबसे बड़ा अपडेट

मारुति ने भारत में अपनी अर्टिगा एमपीवी के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। नई अर्टिगा के डिजाइन में हल्के फुल्के बदलाव करते हुए नए फीचर्स और न्यू जनरेशन K-Series इंजन दिया गया है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई अर्टिगा ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट हो गई है। हमनें यहां अर्टिगा के नए और पुराने मॉडल के बीच 8 बड़े फर्क को एक्सप्लेन किया है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे

1.प्राइसिंग 

2022 Maruti Ertiga Mileage

2022 मारुति अर्टिगा की प्राइस 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच है। जबकि सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस 10.44 लाख रुपये से लेकर 11.54 लाख रुपये के बीच है। ये सभी प्राइसिंग एक्सशोरूम के अनुसार है। 

पुराने मॉडल के मुकाबले नई मारुति अर्टिगा की बेस प्राइस 22,000 रुपये ज्यादा हो गई है।  जबकि टॉप मॉडल Zxi AT की प्राइस पहले के मुकाबले 1.23 लाख रुपये ज्यादा हो गई है। इस कार में दो नए वेरिएंट्स Zxi Plus AT और Zxi CNG को भी शामिल किया गया है। 

2. न्यू जनरेशन K-Series इंजन दिया गया है नई अर्टिगा में 

2022 Maruti Ertiga Paddle Shifters

नेक्सट जनरेशन K-Series 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देकर नई अर्टिगा में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। इस इंजन के आने से अब पहले के मुकाबले अर्टिगा में स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ नॉइस,वाइब्रेशन और हार्शनेस लेवल में इंप्ररूवमेंट के साथ साथ कम कार्बन एमिशन जैसे फायदे मिलेंगे। इस नए ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन में प्रति सिलेंडर दो इंजेक्टर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे पेट्रोल की खपत कम होगी। फ्यूल इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए इसे स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये नया पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई अर्टिगा 2022 फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.5 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध रहेगी। पेट्रोल मोड पर ये 100 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगी जबकि सीएनजी मोड पर 87 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देगी। 

3. नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

नई अर्टिगा के हर वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें पुराने मॉडल वाले 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बजाए नया 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे दिया गया है जिसके साथ पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। 

4. पहले के मुकाबले देगी ज्यादा माइलेज 

नई 2022 मारुति अर्टिगा अपने पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स को लेकर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज दावा किया गया है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को लेकर 20.30 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज दावा किया गया है। नई मारुति अर्टिगा सीएनजी का माइलेज रिटर्न 26.11किलोमीटर/किलोग्राम बताया गया है। 

5.डिजाइन में कॉस्मैटिक चेंज 

इस एमपीवी के डिजाइन में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। अपडेटेड मॉडल में नई क्रोम ट्रिम के साथ नए डिजाइन की ग्रिल,नए ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और क्रोम गार्निश वाला टेलगेट दिया गया है। 

6. 2 नए कलर ऑप्शंस जुड़े 

नई मारुति अर्टिगा 2022 में दो नए कलर के ऑप्शंस: Dignity Brown और Splendid Silver की चॉइस दी गई है और ये कार कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी। 

7. ज्यादा प्रीमियम हुआ इंटीरियर

New Maruti Ertiga Interior

नई अर्टिगा के इंटीरियर को भी कंपनी ने अपडेट दिया है। इसमें मेटेलिक टीक वुडन फिनिश के साथ स्कल्पटेड डैशबोर्ड और ड्युअल टोन फेब्रिक जैसे फीचर्स दे दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में 7 इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसके साथ “Hi Suzuki” कमांड से एक्टिवेट होने वाला  ऑनबोर्ड वॉइस असिस्टेंट सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है। इन बिल्ट सुजुकी कनेक्ट में व्हीकल की सेफ्टी और सिक्योरिटी,स्टेटस अलर्ट,ट्रिप्स एवं ड्राइविंग बिहेवियर और रिमोट ऑपरेशंस के लिए 40 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। 

नई अर्टिगा को वॉइस कनेक्टिविटी और स्मार्टवॉच के जरिए कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकेगा। इसकी फीचर लिस्ट में फॉलो मी होम फंक्शनेलिटी के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप्स,एंटी पिंच के साथ ड्राइवर साइड ऑटो विंडो अप,क्ररुज कंट्रोल,रीट्रेक्टेबल Key ऑपरेटेड ओआरवीएम जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। 

8. मिलेगी पहले से ज्यादा सेफ्टी

New Maruti Ertiga Changes

नई मारुति अर्टिगा में 4 एयरबैग्स,हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सेकंड रो आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

मारुति अर्टिगा के पुराने और नए मॉडल में कितना है अंतर, इन 8 पॉइन्ट्स के जरिए समझें
To Top