New Maruti Brezza
कार न्यूज़

मारुति Brezza Hybrid SUV की इंजन डीटेल्स हुई लीक, फिलहाल नहीं मिलेगा सीएनजी का ऑप्शन

मारुति की ओर से सब-4 मीटर एसयूवी विटारा ब्रेजा के न्यू जनरेशन मॉडल को Maruti Brezza नाम से 30 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के पहले एक टाइप अप्रुवल सर्टिफिकेट के जरिए 2022 मारुति ब्रेजा  हाइब्रिड एसयूवी वेरिएंट्स और पावरट्रेन ऑप्शंस की जानकारी लीक हो चुकी है। इस कार में अर्टिगा और एक्सएल6 वाला K15C इंजन दिया जाएगा। 

2022 मारुति Brezza Hybrid SUV वेरिएंट्स

इस कार को कुल 10 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा जिनमें 7 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स शामिल हैं। मैनुअल लाइनअप में LXI, LXI (O), VXI, VXI (O), ZXI, ZXI (O) और ZXI+ शामिल हैं। वहीं ऑटोमैटिक लाइनअप में VXI, ZXI और ZXI+ वेरिएंट्स शामिल हैं। 

2022 मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा जो अर्टिगा एमपीवी में भी दिया गया है। ये इंजन 103 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है और अर्टिगा में ये 136.8 एनएम का टॉर्क आउटपुट दे रहा है। हाइब्रिड सिस्टम के तहत दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर में एडिशनल 3 पीएस की पावर जनरेट होगी। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। मारुति ​ब्रेजा सीएनजी को कंपनी कुछ समय बाद लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: नए सरकारी नियमों से मारुति खफा: बंद कर सकती है देश में छोटी कारें बनाना

मारुति ब्रेजा का नया मॉडल के डायमेंशंस इसके पिछले जनरेशन मॉडल के लगभग समान ही हैं। ये 3995 मिलीमीटर लंबी,1790 मिलीमीटर चौड़ी और 2500 मिलीमीटर व्हीलबेस वाली एसयूवी है। नया मॉडल 1685 मिलीमीटर उंचा होगा जबकि पिछला जनरेशन मॉडल 1640 मिलीमीटर उंचा था। इस कार के मैनुअल मॉडल का ग्रॉस व्हीकल वेट 1640 किलो है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का 1680 किलोमीटर है। 

New Maruti Brezza infotainment system

फीचर्स

नई ब्रेजा मारुति का पहला मॉडल होगा जिसमें सनरूफ का फीचर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 9 इंच Smartplay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,आर्कमीज कंपनी का साउंड सिस्टम और कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा नई ब्रेजा एसयूवी में हेड्स अप डिस्प्ले,टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे। सेफ्टी के लिए नई ब्रेजा में 6 एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा। साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा। नई ब्रेजा कार की कीमत 7.5 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। 

मारुति Brezza Hybrid SUV की इंजन डीटेल्स हुई लीक, फिलहाल नहीं मिलेगा सीएनजी का ऑप्शन
To Top