2022 Maruti Alto K10 Prices
कार न्यूज़

मारुति Alto K10 2022 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

मारुति सुजुकी ने भारत में न्यू जनरेशन ऑल्टो के10 को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.84 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस कार को मारुति अरीना डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। 10 अगस्त को नई ऑल्टो के10 की बुकिंग खुल चुकी थी और 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसे बुक कराया जा सकता है। 

4 ट्रिम्स और 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है इसे 

2022 Maruti Alto K10 variants

मारुति के दूसरे अरीना माॅडल्स की तरह नई के10 को भी 4 ट्रिम्सः  Std, LXi, VXi और VXi+ में पेश किया गया है। इस कार में 67 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला 1.0 लीटर 3 सिलेंडर के10सी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कंपनी की सिलेरियो और एस-प्रेसो में भी मौजूद है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें एएमटी गियरबाॅक्स की चाॅइस केवल टाॅप वेरिएंट्स वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में ही रखी गई है। मारुति ने ऑल्टो के10 2022 माॅडल की फ्यूल एफिशिएंसी 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक माॅडल की 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर बताई है। नई ऑल्टो के10 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स ये आप जानेंगे आगेः

मारुति सुजुकी Alto K10 Std

पावरट्रेनः 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल (3.99 लाख रुपये) 

  • 13 इंच के स्टील व्हील्स
  • ड्राइवर एंड पैसेंजर सन वाइजर
  • केबिन एयर फिल्टर
  • फ्रंट कंसोल स्टोरेज स्पेस
  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • डुअल एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर

मारुति सुजुकी Alto K10 LXi

पावरट्रेन – 1.0 पेट्रोल मैनुअल ( 4.82 लाख रुपये)

STD वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले एडिशनल फीचर्स

  • बाॅडी कलर्ड बंपर
  • हीटर के साथ मैनुअल एसी
  • पावर स्टीयरिंग

मारुति सुजुकी Alto K10 VXi

पावरट्रेन – 1.0 पेट्रोल मैनुअल ( 5 लाख रुपये), 1.0 पेट्रोल-एएमटी ( 5.50 लाख रुपये)

LXi वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाले एडिशनल फीचर्स

  • बाॅडी कलर्ड डोर हैंडल
  • रूफ एंटीना
  • फ्रंट पावर विंडो
  • औक्स और यूएसबी पोर्ट
  • मैन्युअली एडजस्टेबल विंग मिरर
  • ब्लूटूथ के साथ 2 डीआईएन स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
  • 2 स्पीकर
  • सेंट्रल लाॅकिन्ग
  • इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

मारुति सुजुकी Alto K10 VXi+

पावरट्रेन – 1.0 पेट्रोल मैनुअल (5.34 लाख रुपये), 1.0 पेट्रोल-एएमटी ( 5.84 लाख रुपये)

VXi वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाले एडिशनल फीचर्स

  • रियर पार्सल शेल्फ
  • इंटीरियर सिल्वर एसेंट्स
  • रिमोट लॉकिंग
  • 7.0 .इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो
  • एप्पल कारप्ले
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ वाॅइस कंट्रोल
  • 4.स्पीकर
2022 मारुति Alto K10

एंट्री लेवल कार मार्केट में मारुति ऑल्टो के10 2022 माॅडल का सीधा मुकाबला रेनो क्विड से रहेगा जिसकी कीमत 4.64 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये के बीच है। हालांकि प्राइसिंग के मोर्चे पर ये कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो ( 4.25 लाख रुपये से लेकर5.99 लाख रुपये)  और ऑल्टो 800 ( 3.39 लाख रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये), को भी कड़ी टक्कर देगी।

मारुति Alto K10 2022 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
To Top