2022 Maruti Ertiga Mileage
कार न्यूज़

मारुति Ertiga CNG के तीन नए फीचर लोडेड वेरिएंट करेगी लॉन्च, यहां देखिए डीटेल्स

मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2020 में ही अर्टिगा एमपीवी का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था जिसकी शुरूआती कीमत 8.35 लाख रुपये रखी गई थी। इस एमपीवी को कुल 11 वेरिएंट्स: 5 पेट्रोल मैनुअल,3 पेट्रोल ऑटोमैटिक और 3 सीएनजी में उतारा गया था। अब कंपनी अर्टिगा सीएनजी का वेरिएंट लाइनअप बढ़ाने पर भी विचार कर रही है जहां इसके 3 और नए वेरिएंट्स:  VXi (O), ZXi (O) और Tour M (O) लॉन्च किए जाएंगे। अभी 2022 मारुति अर्टिगा एमपीवी में सीएनजी किट का ऑप्शन VXi, ZXi और Tour M में दिया जा रहा है। इन तीनों वेरिएंट्स की प्राइस क्रमश: 10.44 लाख रुपये, 11.54 लाख रुपये और 10.41 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) है। 

2022 मारुति अर्टिगा में नया 1.5 लीटर ड्यूअल जेट इंजन दिया गया है जिसमें प्रति सिलेंडर दो इंजेक्टर्स और स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पुराने इंजन के मुकाबले ये अपडेटेड इंजन 2 बीएचपी कम पावरफुल और 1.2 एनएम का कम टॉर्क डिलीवर करता है। 

मारुति यही इंजन ब्रेजा एसयूवी में भी देगी जिसे जून 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। अर्टिगा एमपीवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस भी दी गई है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। नई मारुति अर्टिगा के मैनुअल वेरिएंट का माइलेज फिगर 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर है और ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज फिगर 20.30 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

2022 मारुति अर्टिगा सीएनजी एमपीवी में 1.5 लीटर ड्यूअल जेट इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 87 बीएचपी की पावर के साथ 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पेट्रोल मोड पर ये 100 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर 26.11 किलोमीटर/किलोग्राम है। 

अर्टिगा के नए सीएनजी वेरिएंट्स को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी बाहर नहीं आई है। माना जा रहा है कि नए VXi (O), ZXi (O) और Tour M (O) वेरिएंट्स में 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेटैलिक टीक-वुड फिनिश के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज़ कंट्रोल, की-ऑपरेटेड रिट्रैक्टेबल ओआरवीएम और फॉलो मी होम फंक्शन के साथ ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

मारुति Ertiga CNG के तीन नए फीचर लोडेड वेरिएंट करेगी लॉन्च, यहां देखिए डीटेल्स
To Top