महिंद्रा XUV700 variants
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV700 Variant Wise Feature List देखिए यहां

महिंद्रा XUV700 दो सीरीज MX और AX में उपलब्ध रहेगी जिनमें से AX Series के वेरिएंट्स में अच्छे खासे फीचर्स मौजूद होंगे। AX Series में तीन वेरिएंट्स AX3,AX5 और AX7 के ऑप्शन दिए गए हैं। 

महिंद्रा ने आखिरकार अपनी बहुप्रतिक्षित प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी एक्सयूवी700 शोकेस कर दी है। कंपनी ने इसके वेरिएंट से लेकर उनमें दिए जाने वाले फीचर्स भी जानकारियों से भी पर्दा उठा दिया है। वहीं इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। एक्सयूवी700 दो सीरीज MX और AX में उपलब्ध रहेगी जिनमें से AX Series के वेरिएंट्स में अच्छे खासे फीचर्स मौजूद होंगे। AX Series में तीन वेरिएंट्स AX3,AX5 और AX7 के ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार को 5 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा। चलिए नजर डालते हैं महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स:

 महिंद्रा XUV700 touchscreen

महिंद्रा XUV700 MX variant

  • 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 7 इंच इंस्टरुमेंट क्लस्टर
  • एंड्रॉयड ऑटो 
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स
  • एलईडी टेललैंप्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड स्विच
  • टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम 
  • डे नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर 
  • आर17 स्टील व्हील्स

महिंद्रा XUV700 AX3 variant

  • ड्युअल एचडी 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्सटर
  • अमेजन एलेक्सा बिल्ट इन
  • वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 60 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस एड्रीनोएक्स कनेक्ट
  • 6 स्पीकर्स और साउंड स्टेजिंग 
  • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और फ्रंट फॉग लैंप्स
  • व्हील कवर के साथ आर17 स्टील व्हील्स

नोट:इसके अलावा इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स मौजूद होंगे जो एमएक्स वेरिएंट में भी दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700 AX5 variant

  • स्कायरूफ
  • आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील
  • कर्टेन एयरबैग्स
  • एलईडी क्लीयर व्यू हेडलैंप्स
  • सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर्स
  • कॉर्नरिंंग लैंप्स

नोट:इसके अलावा इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स मौजूद होंगे जो एएक्स3 वेरिएंट में भी दिए गए हैं। 

 महिंद्रा XUV700 dashboard

महिंद्रा XUV700 AX7 variant

  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
  • ड्राइवर ड्राउजीनैस अलर्ट
  • स्मार्ट क्लीन जोन
  • ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • आर18 डायमंड कट अलॉय
  • लैदरेट सीट
  • लैदर स्टीयरिंग एंड गियर लिवर
  • मेमोरी फंक्शन से लैस 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर सीट
  • साइड एयरबैग्स

नोट:इसके अलावा इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स मौजूद होंगे जो एएक्स5 वेरिएंट में भी दिए गए हैं। 

इसके अलावा नई महिंद्रा एक्सयूवी700 में सोनी का 3डी साउंड सिस्टम,स्मार्ट डोर हैंडल्स,360 सराउंड व्यू,ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम,इलेक्ट्रॉनिक पार्किग ब्रेक और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ये फीचर्स इस कार के किन वेरिएंट्स में दिए जाएंगे इसकी जानकारी लॉन्च वाले दिन दी जा सकती है। 

Mahindra XUV700 design

महिंद्रा XUV700 इंजन स्पेसिफिकेशन

इस 7-सीटर के पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर एम-स्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा महिंद्रा ने इसमें 2.2 लीटर एम-हॉक टर्बो डीजल इंजन की भी चॉइस रखी है जो 185 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा और इसका टॉर्क आउटपुट क्रमश: 420 एनएम (मैनुअल वेरिएंट में) और 450 एनएम(ऑटोमैटिक वेरिएंट में) होगा। एमएक्स वेरिएंट के लिए इसमें डीट्यून्ड पावर ट्यूनिंग वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 155 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देगा। इन इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल और ​ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी है वहीं इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को ऑप्शनल रखा गया है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5 सेकंड का समय लगेगा और ये 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से ड्राइव की जा सकेगी। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स Zip, Zap, Zoom भी दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700 संभावित प्राइसिंग

महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 16 से 22 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी,एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से होगा। वहीं ये कार टाटा हैरियर,हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,एमजी हेक्टर और जीप कंपास जैसी 5-सीटर कारों को भी कड़ी टक्कर देती नजर आएगा। महिंद्रा की ओर से इस कार को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। 

महिंद्रा XUV700 Variant Wise Feature List देखिए यहां
To Top