Mahindra XUV700 Features
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV700 से उठा पूरी तरह से पर्दा, 5 और 7-सी​टर मॉडल में होगी उपलब्ध

महिंद्रा की नई एक्सयूवी700 7-सीटर एसयूवी से आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पर्दा उठा दिया गया है। इस कार को कंपनी ​अब सितंबर या अक्टूबर तक बाजार में लॉन्च भी कर देगी। नई एक्सयूवी700 दो सीरीज MX और AX में उपलब्ध रहेगी जिनमें से AX Series के वेरिएंट्स में अच्छे खासे फीचर्स मौजूद होंगे। AX Series में तीन वेरिएंट्स AX3, AX5 और AX7 के ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार को 5 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा। 

इस कार का मुकाबला हुंडई अल्कजार,एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा। ये अपने सेगमेंट में सबसे फीचर लोडेड कार है। इसके अलावा नई एक्सयूवी700 के साथ ही महिंद्रा के नए लोगो ने भी डेब्यू किया है। तो अब इस एसयूवी से पर्दा उठ ही ​गया है इस लिए इसके बारे में हर जानकारी आपसे हम शेयर करने जा रहे हैं यहां:

महिंद्रा XUV700 unveil

महिंद्रा XUV700 फीचर लिस्ट 

महिंद्रा एक्सयूवी700 की फीचर लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है जिसमें कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो सेगमेंट किसी दूसरी कार में नहीं दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट की सबसे लंबी सनरूफ दी गई है जिसे कंपनी ने ‘Skyroof’ नाम दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्लास लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6-स्पीकर सोनी 3डी साउंड सिस्टम, स्मार्ट डोर हैंडल, हैलो अड्रीनोएक्स वॉइस कमांड, एलेक्सा वॉइस एआई सिस्टम, ड्युअल स्क्रीन सेटअप, पैसेंजर सेफ्टी अलर्ट, ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन, ऑटो बूस्टर हेडलैंप शामिल हैं।

महिंद्रा XUV700 sunroof

इसमें ड्राइवर मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट का फीचर ​भी दिया गया है। वहीं इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एयर प्योरिफायर, 7 एयरबैग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700 इंजन स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा XUV700 interior

इस 7-सीटर के पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर एम-स्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा महिंद्रा ने इसमें 2.2 लीटर एम-हॉक टर्बो डीजल इंजन की भी चॉइस रखी है जो 155 बीएचपी की पावर 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इन इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल और ​ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी है वहीं इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को ऑप्शनल रखा गया है।

इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5 सेकंड का समय लगेगा और ये 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से ड्राइव की जा सकेगी। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स Zip, Zap, Zoom भी दिए गए हैं। 

Mahindra XUV700 alloy wheels

महिंद्रा XUV700 से उठा पूरी तरह से पर्दा, 5 और 7-सी​टर मॉडल में होगी उपलब्ध
To Top