कार न्यूज़

इस साल दोबारा महंगी हुई नई महिंद्रा XUV700 और Thar, देखिए नई प्राइसिंग

महिंद्रा ने एक बार फिर से अपने लाइनअप में शामिल दो पॉपुलर मॉडल एक्सयूवी700 और थार की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब इन कारों की डिलीवरी लेते समय कस्टमर्स को बढ़ी हुई कीमत देनी होगी। यदि इसके बाद भी कंपनी इनकी प्राइस बढ़ाती है तो फिर आगे जाकर कंपनी  कस्टमर्स को मॉडल डिलीवर करते समय कंपनी बढ़ी हुई कीमत में ही कार सौंपेगी। यदि आप कंपनी की थार और एक्सयूवी700 में से कोई कार बुक करा चुके हैं तो अब जानिए इनकी नई कीमत के बारे मे:

Mahindra XUV700 ADAS

महिंद्रा Thar की नई कीमत

पेट्रोल मॉडल

वेरिएंटनई कीमतकीमत में अंतर
AX (O) Hard Top13.53 लाख रुपये+ 35,000
LX Hard Top14.22 लाख रुपये+ 43,000
LX AT Convertible15.67 लाख रुपये+ 44,000
LX AT Hard Top15.76 लाख रुपये+ 43,000

डीजल मॉडल

वेरिएंटनई कीमतकीमत में अंतर
AX (O) Convertible13.89 लाख रुपये+ 51,000
AX (O) Hard Top13.93 लाख रुपये+ 44,000
LX MT Convertible14.49 लाख रुपये+ 49,000
LX MT Hard Top14.58 लाख रुपये+ 48,000
LX AT Convertible15.94 लाख रुपये+ 51,000
LX AT Hard Top16.03 लाख रुपये+ 49,000

महिंद्रा थार के LX ट्रिम और AX (O) Convertible डीजल वेरिंएट पर सबसे ज्यादा 51,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।  

जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा थार दो ट्रिम लेवल: AX(O) और LX में उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिसका मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पावर आउटपुट 150 पीएस और 300 एनएम है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है। दोनों पावरट्रेन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

महिंद्रा XUV700 की नई कीमत

पेट्रोल

वेरिएंटनई कीमतकीमत में अंतर
MX13.18 लाख रुपये+ 22,000
AX315.28 लाख रुपये+ 26,000
AX516.55 लाख रुपये+ 49,000
AX3 AT16.84 लाख रुपये+ 27,000
AX5 7-seater17.19 लाख रुपये+ 52,000
AX5 AT18.29 लाख रुपये+ 58,000
AX719.21 लाख रुपये+ 58,000
AX7 AT20.95 लाख रुपये+ 66,000
AX7 AT L22.75 लाख रुपये+ 71,000

डीजल मॉडल

वेरिएंटनई कीमतकीमत में अंतर
MX13.70 लाख रुपये+ 23,000 रुपये
AX315.80 लाख रुपये+ 26,000 रुपये
AX3 7-seater16.53 लाख रुपये+ 27,000 रुपये
AX517.20 लाख रुपये+ 53,000 रुपये
AX5 7-seater17.84 लाख रुपये+ 55,000 रुपये
AX3 AT17.58 लाख रुपये+ 29,000 रुपये
AX5 AT18.92 लाख रुपये+ 60,000 रुपये
AX5 AT 7-seater19.56 लाख रुपये+ 62,000 रुपये
AX719.86 लाख रुपये+ 61,000 रुपये
AX7 AT21.58 लाख रुपये+ 67,000 रुपये
AX7 L21.66 लाख रुपये+ 65,000 रुपये
AX7 AT AWD22.98 लाख रुपये+ 73,000 रुपये
AX7 L AT23.41 लाख रुपये+ 75,000 रुपये
AX7 L AT AWD24.58 लाख रुपये+ 78,000 रुपये

एक्सयूवी700 मिड साइज एसयूवी की कीमत में अधिकतम बढ़ोतरी 78,000 रुपये की हुई है। इसके पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध AX7 पर कंपनी ने सबसे ज्यादा दाम बढ़ाए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं और ये  MX और AX सीरीज में उपलब्ध है। इस कार में पेट्रोल यूनिट के तौर पर 2.0 लीटर एम स्टालियन टर्बो इंजन दिया गया है जो 197 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। कंपनी ने डीजल यूनिट के तौर पर नई एक्सयूवी700 में 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया है जो अलग अलग पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है। बेस वेरिएंट में ये इंजन 153 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है तो वहीं टॉप वेरिएंट में ये 182 बीएचपी की पावर डिलीवर करता है। इस पावरफुल वर्जन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 420 एनएम की टॉर्क देगा जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 450 एनएम का टॉर्क आउटपुट डिलीवर करता है।

Mahindra XUV700 Waiting Period

महिंद्रा एक्सयूवी700 काफी फीचर लोडेड मिड साइज एसयूवी है जिसमें स्मार्ट डोर हैंडल, बिल्ट-इन एलेक्सा इंटीग्रेशन, इंटेलिजेंस एड्रेनोएक्स, 12 स्पीकर के साथ एक 3D साउंड सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस जैसे फीचर्स शामिल है। इस सिस्टम में अडेप्टिव क्ररूज कंट्रोल,ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन,ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन,ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे ये कार काफी एडवांस तरीके से सेफ रह सकती है। हालांकि इसमें दिए गए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस को अपडेट की दरकार भी है।

इस साल दोबारा महंगी हुई नई महिंद्रा XUV700 और Thar, देखिए नई प्राइसिंग
To Top