महिंद्रा Thar 5-Door
कार न्यूज़

महिंद्रा की SUV कारों की बाजार में बंपर डिमांड, 3 महीने में ही 59,000 यूनिट्स हुई बुक

कंपनी की कमर्शियल व्हीकल बोलेेरो पिकअप को 30,000 बुकिंग का आंकड़ा मिला है और इस तरह कंपनी के लाइनअप में मौजूद इन मॉडल्स को कुल 90,000 युनिट्स बुकिंग मिली है। 

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल से लेकर जून तक की सेल्स रिपोर्ट पेश की थी कंपनी ने बताया कि उन्हें इस पीरियड के दौरान 856 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंपनी को इन तीन महीनों के दौरान थार,एक्सयूवी300,स्कॉर्पियो और बोलेरो एसयूवी गाड़ियों की 59,000 बुकिंग मिली है। कंपनी की कमर्शियल व्हीकल बोलेेरो पिकअप को 30,000 बुकिंग का आंकड़ा मिला है और इस तरह कंपनी के लाइनअप में मौजूद इन मॉडल्स को कुल 90,000 युनिट्स बुकिंग मिली है। हालांकि दुनियाभर में सेमी कंडक्टर्स की कमी के चलते प्रोडक्शन में देरी होने से कंपनी की गाड़ियों पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है जिससे कई लोग अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। 

Thar पर चल रहा है सबसे लंबा वेटिंग पीरियड 

महिंद्रा की पॉपुलर लाइफस्टाइल एसयूवी थार को 2 अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही इस गाड़ी पर अब तक वेटिंग पीरियड कम नहीं हुआ है। इस समय थार पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसे 39,000 बुकिंग्स मिल चुकी है और कंपनी की इन पांच एसयूवी कारों की कुल 90,000 बुकिंग्स में से इसका शेयर 44 प्रतिशत है। जुलाई में महिंद्रा ने थार की वेरिएंट अनुसार प्राइस 32,000 रुपये से लेकर 92,000 रुपये बढ़ाई है। 

अप्रैल से जून 2021 के बीच महिंद्रा XUV300 को मिली 10,000 बुकिंग्स मिली

Mahindra XUV300 Features

महिंद्रा के लाइनअप में मौजूद एक और पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी300 पर दो महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है और इसे अप्रेल से जून के बीच 10,000 बुकिंग भी मिल चुकी है। जनवरी 2019 में लॉन्च की गई ये कॉम्पैक्ट एसयूवी की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड चल रही है। फरवरी 2021 में महिंद्रा ने एक्सयूवी300 का पेट्रोल एएमटी वर्जन लॉन्च किया था जबकि उससे पहले ये कॉम्बिनेशन डीजल इंजन के साथ ही दिया जा रहा था। 

बोलेरो Neo को पहले ही महीने मिला 5500 बुकिंग का आंकड़ा

महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी पर 45 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है और इसे 6000 बुकिंग्स मिली है। वहीं बोलेरो को 4000 यूनिट्स बुकिंग्स का आंकड़ा मिला है। 13 जुलाई को कंपनी ने बोलेरो निओ को लॉन्च किया था जिसकी शुरूआती कीमत  8,48,000 (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। लॉन्च होने के तीन सप्ताह के भीतर ही इस कार को 5,500 बुकिंग का आंकड़ा मिल चुका है। 

दूसरी तरफ ई कॉमर्स इंडस्ट्री का बूम आ जाने के कारण कंपनी की बोलेरो पिकअप को 2022 फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर में 30,000 बुकिंग का आंकड़ा मिला है। 

सेमी कंडक्टर चिप्स की कमी बनी बड़ी चुनौती

महिंद्रा भी उन कंपनियों में शामिल है जिसने कमोडिटी प्राइस बढ़ने के बाद गाड़ियों की इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के बाद अपनी कारों की कीमत बढ़ाई है। फाइनेंशियल ईयर 2020 के मुकाबले महिंद्रा ने 2021 के फाइनेंशियल ईयर में कुल 1,65,881 तैयार किए जो पिछले बार के मुकाबले 14 प्रतिशत कम थे। इनमें से कंपनी के  1,57,215 यूनिट्स व्हीकल्स की ​बिक्री हुई जो पिछली बार के मुकाबले 16 प्रतिशत कम बिके। फाइनेंशियल ईयर 2022 के पहले क्वार्टर में महिंद्रा ने  49,118 यूनिट्स तैयार की जिसमें से कंपनी ने 43,202 यूनिट्स बेचे और इनमें से 2,496 व्हीकल्स एक्सपोर्ट भी किए। अभी दुनियाभर में सेमी कंडक्टर चिप्स की कमी हो रही है जिसका असर महिंद्रा के प्रोडक्शन पर भी पड़ रहा है और ये चीज आगे भी बादस्तूर जारी रहने के आसार हैं। लिहाजा फिर महिंद्रा की कारों पर वेटिंग पीरियड ज्यादा ही रहेगा। 

महिंद्रा की SUV कारों की बाजार में बंपर डिमांड, 3 महीने में ही 59,000 यूनिट्स हुई बुक
To Top