Mahindra Scorpio N Test Drive
कार न्यूज़

महिंद्रा Scorpio N 6-Seater, 4WD और Automatic वेरिएंट्स की प्राइस से उठा पर्दा

महिंद्रा ने अपनी ब्रांड न्यू D-Segment SUV Scorpio-N के ऑटोमैटिक, 6 सीटर और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइसिंग से पर्दा उठा दिया है। इससे पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के केवल पेट्रोल-मैनुअल और डीजल-मैनुअल मॉडल्स की प्राइस से ही पर्दा उठाया था।

बता दें कि नई स्कॉर्पियो-एन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि इस कार के केवल डीजल मॉडल में ही ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की वेरिएंट अनुसार प्राइसिंग अब इस प्रकार से है:

New Mahindra Scorpio N Deliveries

महिंद्रा Scorpio-N पेट्रोल मॉडल प्राइस

पेट्रोल वेरिएंट्सपेट्रोल-मैनुअलपेट्रोल ऑटोमैटिकप्राइस में अंतर
Z2 11.99 लाख रुपये
Z4 13.49 लाख रुपये15.45 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z6
Z816.99 लाख रुपये18.95 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z8L18.99 लाख रुपये20.95 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z8L 6-seater19.19 लाख रुपये21.15 लाख रुपये1.96 लाख रुपये

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की प्राइस अब 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये के बीच हो गई है जो 5 ट्रिम लाइन:Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में उपलब्ध रहेगी। । पेट्रोल-मैनुअल और डीजल-मैनुअल मॉडल के मुकाबले इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस में 1.96 लाख रुपये का अंतर रखा गया है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल तीन ट्रिम्स:  Z4, Z8 और Z8L में ही रखा गया है।  इसके अलावा नई महिंद्रा Scorpio N 2WD वेरिएंट्स के मुकाबले Scorpio N 4WD वेरिएंट्स की प्राइस 2.45 लाख रुपये ज्यादा है। इसके टॉप मॉडल Scorpio N Z8L में ही केवल 6 सीटर वर्जन का ऑप्शन रखा गया है। 7 सीटर मॉडल के मुकाबले इस 6 सीटर मॉडल की प्राइस 20,000 रुपये ज्यादा है जहां आपको 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर ज्यादा कंफर्टेबल कैप्टन सीट्स का फीचर मिलेगा। 

Scorpio-N डीजल मॉडल प्राइसिंग

डीजल वेरिएंट्सडीजल-मैनुअलडीजल ऑटोमैटिकप्राइस में अंतर
Z2 132PS12.49 लाख रुपये
Z4 132PS13.99 लाख रुपये
Z4 175PS15.95 लाख रुपये
Z4 175PS 4WD16.44 लाख रुपये
Z6 175PS14.99 लाख रुपये16.95 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z8 175PS17.49 लाख रुपये19.45 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z8 175PS 4WD19.94 लाख रुपये21.90 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z8L 175PS19.49 लाख रुपये21.45 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z8L 175PS 4WD21.94 लाख रुपये23.90 लाख रुपये1.96 लाख रुपये
Z8L 6-seater19.69 लाख रुपये21.65 लाख रुपये1.96 लाख रुपये

एक जरूरी जानकारी यह भी दे दें कि उपर बताई गई कीमत इस कार को बुक कराने वाले पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए ही मान्य रहेगी। 

30 जुलाई से बुकिंग शुरू

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई सुबह 11 बजे से शुरू होगी और सितंबर 2022 से कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी दी जाएगी। सकी बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी और कस्टमर्स को डिलीवरी वेरिएंट्स और पावरट्रेन के आधार पर दी जाएगी। कार बुक कराने के बाद कस्टमर्स को कलर या वेरिएंट में बदलाव करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाएगा। 5 जुलाई 2022 से कस्टमर डिस्प्ले के लिए इस एसयूवी को शोकेस करना शुरू किया जा चुका है। और देश के 30 शहरों में इसी दिन से इसकी टेस्ट राइड शुरू कर दी गई है जिनमें दिल्ली और एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई , अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, लुधियाना, इंदौर, जालंधर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, सूरत, रांची, पटना, कोयंबटूर, वडोदरा, रायपुर, कोचीन, विशाखापत्तनम , नागपुर, भोपाल, देहरादून, अमृतसर, जम्मू और कानपुर शामिल है। महिंद्रा ने दिसंबर 2022 तक नई स्कॉर्पियो-एन की करीब 20,000 यूनिट्स तैयार कर लेने का लक्षय रखा है। कंपनी इसके टॉप वेरिएंट Z8L को प्रायोरिटी देकर कस्टमर्स की इन्कवायरी के अनुसार इसे पहले तैयार करेगी। 

महिंद्रा SCORPION-N पावरट्रेन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एनबेस लाइन डीजल मॉडलटॉप लाइन डीजल मॉडलटर्बो पेट्रोल
इंजन 2.2-लीटर डीजल2.2-लीटर डीजल2-लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर132पीएस175 पीएस203 पीएस
टॉर्क300एनएम 370 एनएम/400 एनएम 370एनएम/ 380एनएम
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक 
ड्राइवट्रेनरियर व्हील ड्राइवरियर व्हील ड्राइव/4व्हील ड्राइवरियर व्हील ड्राइव

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस कार में दिया जाने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन बेस लाइन वेरिएंट्स में 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ बेस लाइन वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के टॉप डीजल वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 175 बीएचपी है। 6-स्पीड डीजल-मैनुअल वेरिएंट में 370 एनएम का टॉर्क मिलेगा जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में 400 एनएम तक का टॉर्क मिलेगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो के टॉप डीजल मॉडल में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मौजूद है।  इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। ये इंजन 203 बीएचपी पावरफुल होगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में ये इंजन 370 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में ये 380 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा और इसके  पेट्रोल मॉडल में भी रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस मिलेंगे। कंपनी ने इसके डीजल मॉडल में Zip, Zap और Zoom मोड दिए हैं। नई स्कॉर्पियो-एन के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स के लिए कंपनी ‘4Xplor’ नाम ट्रेडमार्क कराया है और ये एक पार्ट टाइम ऑल व्हील ड्राइव सेटअप होगा जो कन्वेंशनल 4डब्ल्यूडी से अलग है। इसके ट्रांस​फर केस में 4 हाई और 4 लो गियर रेशो रखे गए हैं। इस सेटअप के तहत ऑफ रोडिंग के लिए 4Xplor 4 मोड्स:Normal, Grass/Gravel/ Snow, Mud/Rut, और Sand दिया गया है। अच्छी ऑफ रोडिंग के लिए इस एसयूवी में मैनुअल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल का फीचर दिया गया है।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

MAHINDRA SCORPIO N Z2

इंजन: 203 पीएस पावर आउटपुट वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 132 बीएचपी की पावर 2.2 लीटर डीजल इंजन
रियर व्हील ड्राइवट्रेन
डब्ल्यूएटीटी लिंकेज के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशंस
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
स्टीयरिंग ऑडियो कंट्रोल्स (केवल पेट्रोल वेरिएंट में) 
सेकंड रो एसी वेंट्स
सिग्नेचर ड्युअल बैरल हेडलैंप्स
एलईडी टेललैंप्स
एलईडी टर्न इंडिकेटर्स
इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (केवल पेट्रोल मॉडल में)

MAHINDRA SCORPIO N Z4 

इंजन: ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 175 बीएचपी पावरफुल डीजल इंजन
20.32 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
एंड्रॉयड ऑटो
एपल कारप्ले 
क्रुज कंट्रोल
सेकंड रो एसी मॉड्यूल
फुल फेब्रिक अपहोल्स्ट्री
इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (केवल डीजल), 
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डिसेंट कंट्रोल

MAHINDRA SCORPIO N Z6

इंजन: मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस के साथ 175 बीएचपी पावरफुल डीजल इंजन
एंटी-पिंच के साथ सनरूफ
बिल्ट-इन Amazon Alexa के साथ AdrenoX
नेविगेशन के साथ 20.32 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट
17.78 सेंटीमीटर ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले
What3words (W3W) Alexa इनेबल्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
ड्राइव मोड
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी 
कनेक्टेड कार फीचर्स
इन-कार ऐप्स और रिमोट कमांड और कंट्रोल

MAHINDRA SCORPIO N Z8 

नई कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर
पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री
पावर फोल्ड ओआरवीएम, 4Xplor – इंटेलिजेंट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम
साइड और कर्टेन एयरबैग 
रियर एसी के साथ डुअल जोन एफएटीसी
डबल बैरल एलईडी हेडलैंप 
एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप
एलईडी जैसे स्टिंग डेटाइम रनिंग लैंप्स
एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स
रियर कैमरा और आर17 (मैनुअल) और आर18 (ऑटोमैटिक वेरिएंट में) अलॉय व्हील्स

MAHINDRA SCORPIO N Z8 L

पावर्ड सीट, 
12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम
कैप्टन सीट्स ऑप्शन
फ्रंट कैमरा
ड्राईवर ड्राय डिटेक्शन
फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग (ऑल व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक)

नोट: बेस वेरिएंट को छोड़कर उपर बताए गए बाकी सभी वेरिएंट्स के फीचर्स ​एडिशनल हैं। 

महिंद्रा Scorpion-N एक्सटीरियर डायमेंशन

नई Scorpio N 4662 मिलीमीटर लंबी,1917 मिलीमीटर चौड़ी और इसका व्हीलबेस साइज 2750 मिलीमीटर है। नई 2022 Scorpio N  की उंचाई व्हील साइज के अनुसार होगी जो R17 व्हील्स के साथ 1849 मिलीमीटर उंची नजर आएगी तो वहीं R18 व्हील्स के साथ 1857 मिलीमीटर उंची नजर आएगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पेट्रोल का ग्रॉस वेट 2510 किलो है।मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस एसयूवी का न्यू जनरेशन मॉडल 206 मिलीमीटर ज्यादा लंबा,97 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ा और 125 मिलीमीटर कम उंचा है। इसका व्हीलबेस साइज भी 70 मिलीमीटर ज्यादा लंबा है। एक्सयूवी700 के मुकाबले ये नई एसयूवी 33​ मिलीमीटर कम लंबी है मगर इसकी चौड़ाई और उंचाई इससे क्रमश: 27 मिलीमीटर और 115 मिलीमीटर ज्यादा है। टाटा सफारी के मुकाबले नई स्कॉर्पियो-एन 1 मिलीमीटर ज्यादा लंबी,23 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 84 मिलीमीटर ज्यादा उंची है और इसका व्हीलबेस भी इससे 9 मिलीमीटर ज्यादा लंबा है। 

महिंद्रा Scorpio N 6-Seater, 4WD और Automatic वेरिएंट्स की प्राइस से उठा पर्दा
To Top