2022 Mahindra Scorpio-N Automatic
कार न्यूज़

महिंद्रा Scorpio-N पर टूट पड़े लोग, महज आधे घंटे में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक

महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन की आज सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू की गई है। बुकिंग खुलने के महज आधे घंटे के भीतर ही इस एसयूवी की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी है जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। ये कार ऑनलाइन और डीलर लेवल पर बुक की जा रही है। हैरानी वाली बात ये है कि बुकिंग शुरू होने के महज एक मिनट के भीतर इसे 25000 लोगों ने बुक करा लिया। इस तरह से महिंद्रा को करीब आधे घंटे में 18000 करोड़ रुपये का बिजनेस मिल गया है। बता दें कि इच्छुक कस्टमर्स महज 25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसे बुक करा सकते हैं।कस्टमर्स को 26 सितंबर से इस कार की डिलीवरी मिलना शुरू होगी। कंपनी ने कहा है कि इस कार के Z8 वेरिएंट को डिलीवरी देने में प्रायोरिटी दी जाएगी।

एक मुख्य जानकारी आपको और दे दें कि महिंद्रा ने स्काॅर्पियो-एन के लिए अपनी वेबसाइट पर ‘ADD to Cart’ का फीचर भी जोड़ा है। यहां कस्टमर्स अपने पसंद के फ्यूल टाइप,कैपेसिटी,कलर ऑप्शंस और डीजल प्रीफरेंस सेव करके रख सकते हैं। साथ ही महिंद्रा ने FinN finance स्कीम के जरिए ईजी पेेमेंट का ऑप्शन भी दिया है। आप इस एसयूवी को 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 7 से 10 साल में पैसा चुकाते हुए 100 प्रतिशत ऑन रोड प्राइस फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं।इस स्कीम के तहत एक्सशोरूम प्राइस के अलावा आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एसेसरीज, शील्ड, एनुअल मेंटेनेंस काॅस्ट और लोन प्रोटेक्शन के लिए भी फंडिंग दी जाएगी। 

Mahindra Scorpio On-Road Price

 नई महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.9 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है। 2022 महिंद्रा स्काॅर्पियो के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 20.95 लाख रुपये जबकि डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 12.49 लाख रुपये से लेकर 23.9 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 

महिंद्रा Scorpio-N पेट्रोल माॅडल प्राइस

वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत 
Z2 MT11.99 लाख रुपये
Z4 MT13.49 लाख रुपये
Z8 MT16.99 लाख रुपये
Z8L MT18.99 लाख रुपये
Z4 AT15.45 लाख रुपये
Z8 AT18.95 लाख रुपये
Z8 AT20.95 लाख रुपये

इस एसयूवी के माॅडल लाइनअप में डीजल इंजन के साथ तीन ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स रखे गए हैं जिनमें Z4,Z8 और Z8L शामिल है जिनकी कीमत क्रमशः 18.4 लाख रुपये,21.9 लाख रुपये और 23.9 लाख रुपये रखी गई है। इसके डीजल 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 15.95 लाख रुपये से लेकर 21.45 लाख रुपये के बीच है। 

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरू में 30 लाख रुपये तक पहुंची 2022 Mahindra Scorpio N की ऑन रोड प्राइस

कस्टमर्स को इसमें तीन पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्सः Z4,Z8 और Z8L की चाॅइस दी गई है जिनकी कीमत क्रमशः 15.45 लाख रुपये,18.95 लाख रुपये और 20.95 लाख रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्सशोरूम के अनुसार है। 

महिंद्रा Scorpio-N डीजल माॅडल प्राइस

VariantEx-showroom
Z2 MT12.49 लाख रुपये
Z4 MT13.99 लाख रुपये
Z6 MT14.99 लाख रुपये
Z8 MT17.49 लाख रुपये
Z8L MT19.49 लाख रुपये
Z4 AT15.95 लाख रुपये
Z6 AT16.49 लाख रुपये
Z8 AT19.45 लाख रुपये
Z8L AT21.45 लाख रुपये
Z4 AT AWD18.4 लाख रुपये
Z8 AT AWD21.9 लाख रुपये
Z8L AT AWD23.9 लाख रुपये

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। डीजल यूनिट के तौर पर दिया गया  2.2 लीटर डीजल इंजन बेस लाइन वेरिएंट्स में 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ बेस लाइन वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के टॉप डीजल वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 175 बीएचपी है। 6-स्पीड डीजल-मैनुअल वेरिएंट में 370 एनएम का टॉर्क मिलेगा जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में 400 एनएम तक का टॉर्क मिलेगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो के टॉप डीजल मॉडल में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मौजूद है।  इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। ये इंजन 203 बीएचपी पावरफुल है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में ये इंजन 370 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में ये 380 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा और इसके  पेट्रोल मॉडल में भी रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस मिलेंगे। कंपनी ने इसके डीजल मॉडल में Zip, Zap और Zoom मोड दिए हैं। नई स्कॉर्पियो-एन के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स को कंपनी ने ‘4Xplor’ नाम दिया है जो कि एक पार्ट टाइम ऑल व्हील ड्राइव सेटअप है और ये कन्वेंशनल 4डब्ल्यूडी से अलग है। इसके ट्रांस​फर केस में 4 हाई और 4 लो गियर रेशो रखे गए हैं। इस सेटअप के तहत ऑफ रोडिंग के लिए 4Xplor 4 मोड्स:Normal, Grass/Gravel/ Snow, Mud/Rut, और Sand दिया गया है। अच्छी ऑफ रोडिंग के लिए इस एसयूवी में मैनुअल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल का फीचर दिया गया है।

फीचर्स के तौर पर इस कार में एड्रीनोएक्स एआई बेस्ड 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,7 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक, एयर प्यूरीफायर, बिल्ट-इन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक प्रीमियम 3डी सोनी साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,एबीएस एवं ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल डिसेंट असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा Scorpio-N पर टूट पड़े लोग, महज आधे घंटे में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक
To Top