Mahindra Scorpio Classic
कार न्यूज़

महिंद्रा Scorpio Classic से उठा पर्दा: वेरिएंट्स, फीचर्स, इंजन और लाॅन्च डीटेल्स

महिंद्रा ने अपनी 20 साल पुरानी आइकाॅनिक एसयूवी स्काॅर्पियो को एक नए नाम New Mahindra Scorpio Classic और कुछ काॅस्मैटिक अपडेट के साथ पेश कर दिया है। देशभर में महिंद्रा डीलरशिप्स पर नई स्काॅर्पियो क्लासिक का स्टाॅक पहुंचना शुरू हो गया है। ये कार Scorpio-N के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इस एसयूवी को Classic S और Classic S11 वेरिएंट्स और 7 एवं 9-सीटर काॅन्फिग्रेशन ऑप्शन में पेश किया गया है।बता दें कि इस नई एसयूवी को 20 अगस्त के दिन लाॅन्च किया जाएगा।  

ये अपडेट्स दिए गए हैं इसे 

Mahindra Scorpio Classic 9 seater

स्टाइलिंग अपडेट्स की बात करें तो नई स्काॅर्पियो क्लासिक में नई डिजाइन की ग्रिल और फाॅक्स स्किड प्लेट, महिंद्रा का नया ‘Twin Peaks’ लोगो दिया गया है। क्लासिक एस11 वेरिएंट में 17 इंच के ड्युअल टोन अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जबकि क्लासिक एस में स्टील व्हील्स का फीचर ही दिया गया है। 

नई क्लासिक के केबिन में स्क्रीन के लेफ्ट साइड में टच सेंसिटिव कंट्रोल के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल पर डार्क वुडन ट्रिम इंसर्ट्स और डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसमें थार वाला गियर लिवर भी दिया गया है। 

Mahindra Scorpio Classic Touchscreen

सेफ्टी के लिए नई स्काॅर्पियो क्लासिक में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,पैनिक ब्रेक इंडिकेशन,इंजन इमोबिलाइजर,एंटी थेफ्ट वाॅर्निंग,सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप,स्पीड अलर्ट और ड्राइविंग करते समय ऑटोमैटिकली डोर लाॅकिन्ग का फीचर दिया गया है। 

नई महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक की वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट इस प्रकार से हैः

महिंद्रा Scorpio Classic S:फीचर्स 

-विनाइल सीट अपहोल्स्ट्री
– कंसोल पर पावर विंडो स्विच
– 1-टच लेन चेंज इंडिकेटर
– टिल्ट स्टीयरिंग
– 12 वी पावर आउटलेट
– मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग
– हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट
– हेडलैम्प लेवलिंग स्विच
– रूफ लैंप
– सेंटर कंसोल में मोबाइल पॉकेट
– स्टील व्हील्स
– एलईडी टेल-लैंप
– बोनट स्कूप
– सेंटर हाई माउंट स्टॉप लैंप
– सेकंड रो एसी वेंट्स
– इंटेलीपार्क
– माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी
– मैनुअल ओआरवीएम

Mahindra Scorpio Classic 3rd row

महिंद्रा Scorpio Classic S11: फीचर्स

– एंटी-पिंच और ऑटो रोल-अप स्मार्ट ड्राइवर विंडो
– पावर विंडोज़
– रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर
– रियर वॉश और वाइपर
– रियर डेमिस्टर
– रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
– फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स
– लीड-मी-टू-व्हीकल हेडलैम्प्स
– फुट स्टेप
– बाॅटल होल्डर एंड कंप होल्डर
– प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी आइब्रो
– डीआरएल
– क्रोम फ्रंट ग्रिल
– डायमंड कट अलॉय व्हील्स
– स्की रैक
– स्पाॅयलर
– फ्रंट फॉग लैंप्स
– सिल्वर स्किड प्लेट
– सिल्वर फिनिश फेंडर बेजेल
– क्रोम फिनिश एसी वेंट्स
– हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
– स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और क्रूज कंट्रोल
– हेडलैम्प्स में स्टेटिक बेंडिंग टेक
– 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
– गियर शिफ्ट इंडिकेटर
– फुल ऑटोमैटिक क्लाइमट कंट्रोल
– इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट ओआरवीएम
– स्पीकर और ट्वीटर

महिंद्रा Scorpio Classic: इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra Scorpio Classic specs

महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक 2022 माॅडल में 2.2 लीटर 4 सिलेंडर एमहाॅक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा। ये एक रियर व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है। 

नई स्काॅर्पियो क्लासिक में 17 इंच के अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जिनपर 235/65 सेक्शन के टायर चढ़े हैं। इसमें डबल विश बोन टाइप,इंडिपेंडेंट काॅइल स्प्रिंग फ्रंट और एंटी रोल बार के साथ मल्टी लिंक काॅइल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। नई स्काॅर्पियो क्लासिक 4456 मिलीमीटर लंबी,1820 मिलीमीटर चैड़ी और 1995 मिलीमीटर उंची कार है जिसका व्हीलबेस साइज 2680 मिलीमीटर है। 

महिंद्रा Scorpio Classic से उठा पर्दा: वेरिएंट्स, फीचर्स, इंजन और लाॅन्च डीटेल्स
To Top