2022 Maruti Alto Launch Date
कार न्यूज़

मारुति Alto K10 का पहला टीजर आया सामने, Rs 11000 में बुकिंग शुरू

पूरे भारत में मारुति ने अपकमिंग न्यू जनरेशन ऑल्टो K10 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस हैचबैक को 11000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ प्री-बुक कराया जा सकता है। 18 अगस्त 2022 को नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की प्राइस से पर्दा उठाया जाएगा। मौजूदा माॅडल की तरह इसके नए माॅडल को भी 4 ट्रिम लेवलः Std, LXi, VXi, और VXi+ में पेश किया जाएगा। इस कार के 7 मैनुअल वेरिएंट्स होंगे और 4 एएमटी वेरिएंट्स होंगे। नई ऑल्टो K10 के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव भी नजर आएगा। 

2022 मारुति ऑल्टो K10 की लंबाई 3530 मिलीमीटर,चैड़ाई 1490 मिलीमीटर और उंचाई 1520 मिलीमीटर होगी। इसका व्हीलबेस साइज 2380 मिलीमीटर होगा। इस हैचबैक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर होगी और इसमें 177 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। एक लीक हुई इंफाॅर्मेशन के अनुसार नई ऑल्टो K10 में 6 कलर्सः Silky White, Solid White, Speedy Blue, Sizzling Red, Granite Grey और Earth Gold के ऑप्शंस मिलेंगे। 

2022 Maruti Alto Booking Amount

फीचर्स की बात करें तो 2022 ऑल्टो K10 में एंड्राॅयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,दिया जाएगा। इस हैचबैक में रिमोट की,फ्रंट पावर विंडोज़ और मैनुअल एसी यूनिट दी जाएगी। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग,एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। 

2022 K10 में 998सीसी नैचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस कार में मैनुअल और एएमटी दोनों तरह के गियरबाॅक्स की चाॅइस मिलेगी। इसका पावर और टाॅर्क आउटपुट 66 बीएचपी और 89 एनएम होगा। 

मारुति ऑल्टो के न्यू जनरेशन माॅडल को लाॅन्च करने के बाद कंपनी मारुति ग्रैंड विटारा कार को लाॅन्च करेगी। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा। ये भारत में मारुति का पहला स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड माॅडल भी होगा। 

मारुति Alto K10 का पहला टीजर आया सामने, Rs 11000 में बुकिंग शुरू
To Top