महिंद्रा Bolero Neo specs
कार न्यूज़

महिंद्रा Bolero Neo के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, ये जानिए यहां

इस कार के लुक्स सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट मौजूद तमाम कारों से कहीं ज्यादा दमदार है जिसमें 7 पैसेंजर्स आराम से बैठाए जा सकते हैं। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में नई सब-4 मीटर एसयूवी बोलेरो निओ को लॉन्च किया है। इस कार के एंट्री लेवल वेरिएंट N4 की प्राइस 8.48 लाख रुपये और N8 और N10 मॉडल्स की प्राइस क्रमश: 9.48 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये रखी गई है। इस कार के N10 (O) वेरिएंट्स की प्राइस से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। महिंद्रा ने इस कार में 6 कलर्स के ऑप्शंस रखे हैं वहीं इसमें बाद में Royal Gold कलर का ऑप्शन भी दिया जाएगा। 

महिंद्रा Bolero Neo Price

इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर 3 सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश:100 बीएचपी और 260 एनएम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बोलेरो निओ को थर्ड जनरेशन लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है और इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं। नई महिंद्रा बोलेरो निओ के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स इनके बारे में आप जानेंगे आगे:

महिंद्रा Bolero Neo N4

-बॉडी कलर्ड बंपर और स्पेयर व्हील कवर
– साइड क्लैडिंग
– टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग
-3.5-इंच एमआईडी के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
– ईको मोड
– विनाइल सीट अपहोल्स्ट्री
– पॉवर स्टियरिंग
– 12 वोल्ट चार्जिंग पॉइंट
– फोल्डेबल थर्ड रो सीट्स
– फ्रंट और रियर पावर विंडो
– इंजन स्टार्ट-स्टॉप (माइक्रो-हाइब्रिड)
– स्पीड अलर्ट सिस्टम
– ड्युअल फ्रंट एयरबैग 
-सेंट्रल लॉकिन्ग-सिस्टम
– एबीएस के साथ ईबीडी
– सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
– कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल
– रिवर्स पार्किंग असिस्ट

महिंद्रा Bolero Neo N8 ( N4 में दिए गए फीचर्स के अलावा एक्सट्रा फीचर्स)

– ड्युअल-टोन ओआरवीएम
– व्हील आर्क क्लैडिंग
– व्हील कैप
– साइड फुटस्टेप्स
– स्पॉयलर
– एसी वेंट्स पर कलर्ड एसेंट्स
– फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
– पियानो ब्लैक फिनिशिंग में सेंटर कंसोल
– स्टीयरिंग व्हील गार्निश
– एंटी-ग्लेयर इनसाइड रियरव्यू मिरर
– फोल्डेबल सेकंड रो सीट्स
– ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन के साथ 2-डीआईएन म्यूजिक सिस्टम
– चार स्पीकर और दो ट्वीटर
– वॉइस मैसेजिंग सिस्टम
– ब्लूसेंस एप
– स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
– रियर विंडशील्ड वाइपर और डिफॉगर
– रिमोट key entry
– ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम

महिंद्रा Bolero Neo N10 (N8 वाले फीचर्स के अलावा दिए गए एक्सट्रा फीचर्स)

– स्टेटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स
– ग्रिल पर क्रोम इंसर्ट्स
– एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स
– फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स
– 15 इंच के अलॉय व्हील
– 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
– हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
– फ्रंट और रियर आर्म-रेस्ट
– आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट्स
– इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम
– क्रूज कंट्रोल

महिंद्रा Bolero Neo के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, ये जानिए यहां
To Top