Mahindra Thar India
कार न्यूज़

महिंद्रा के पास 1.43 लाख व्हीकल्स की पेंडेंसी:80,000 यूनिट्स XUV700, Thar की 26,000 यूनिट्स करनी है डिलीवर

एक रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई 2022 तक महिंद्रा के पास 1.43 लाख एसयूवी कारों की पेंडेंसी चल रही है। कंपनी को अपने लाइनअप में मौजूद XUV700, XUV300, Thar और Bolero जैसे मॉडल्स कस्टमर्स को डिलीवर करने बाकी है। ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि कंपनी 30 जुलाई 2022 से अपनी नई Scorpio N एसयूवी कार की बुकिंग शुरू करने जा रही है। 

चिप शॉर्टेज कंपनी के लिए अब भी बड़ी समस्या

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस और एड्रीनोएक्स इंफोटनेमेंट सिस्टम देती है  जिसमें काफी सारी चिप्स का इस्तेमाल होता हैै। ऐसे में सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज के कारण ही कंपनी की एसयूवी कारों का प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि कंपनी को एक्सयूवी700,एक्सयूवी300 और थार की मिलाकर 1,35,000 यूनिट्स कस्टमर्स को डिलीवर करनी है। इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में मौजूद दूसरे मॉडल्स की भी लंबी चौड़ी पेंडेंसी चल रही है। 

2024 तक पहुंचा XUV70 का वेटिंग पीरियड

Mahindra XUV700 Waiting Period

अगस्त 2021 में लॉन्च हुई एक्सयूवी700 की सबसे ज्यादा 80,000 यूनिट्स कस्टमर्स को डिलीवर की जानी बाकी है। इस कार को हर महीने औसतन 9,800 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिल रहा है। लॉन्च के बाद से मई 2022 के आखिर तक इस कार के कुल 35,824 यूनिट्स डिलीवर हो चुके हैं। बता दें कि बुकिंग शुरू होने के दो महीने के भीतर ही इस एसयूवी को 50,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिल चुका था। इसके जरिए कंपनी ने 9500 करोड़ रुपये कमाए थे। 

थार पर 26000 यूनिट्स की पेंडेंसी

महिंद्रा की लाइफस्टाइल एसयूवी थार की भी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। कंपनी को इस कार की 26,000 यूनिट्स कस्टमर्स को डिलीवर करना बाकी है। 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च हुई नई थार ने ही महिंद्रा की सेल्स को एक नई दिशा दी। बुकिंग शुरू होने के 2 सप्ताह के भीतर 15,000 कस्टमर्स ने इसे बु​क करा लिया था। मई 2022 के आखिर तक थार की कुल 58,391 यूनिट्स बिक चुकी थी और फाइनेंशियल ईयर 2021 में इसे 14,186 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ तो फाइनेंशियल ईयर 2022 में इसकी कुल 37,844 यूनिट्स मार्केट में बिकी। अप्रैल 2022 से लेकर मई 2022 के बीच इसकी 6,361 यूनिट्स बिकी। 

बोलेरो पर 15,000 यूनिट्स का बैकलॉग

देश के ग्रामीण इलाकों में काफी पॉपुलर और पिछले दो दशक से बिक्री के लिए उपलब्ध बोलेरो पर इस समय 15,000 यूनिट्स का बैकलॉग चल रहा है। बोलेरो निओ के लॉन्च हो जाने के बाद तो इस कार डिमांड में और ज्यादा तेजी आ गई है।  

XUV300 पर 14,000 यूनिट्स का बैकलॉग

पॉपुलर एक्सयूवी300 को 14 फरवरी 2019 के दिन लॉन्च किया गया था जिसके बाद से मई 2022 तक इस कार की  1,42,264 यूनिट्स बिक चुकी है। 11 महीनों की लॉन्चिंग के भीतर ही एक्सयूवी300 को 40,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिल चुका था।

Scorpio N को भी भारी डिमांड मिलने के आसार 

एसयूवी स्पेशलिस्ट महिंद्रा का लेटेस्ट प्रोडक्ट Scorpio N है जो अपने प्रीमियम लुक्स और दमदार इंजन ऑप्शंस के कारण काफी ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। ये काफी प्रैक्टिकल एसयूवी भी साबित होगी जिसको हम ड्राइव भी कर चुके हैं। फिलहाल कंपनी ने स्कॉर्पियो एन के केवल मैनुअल वेरिएंट्स से ही पर्दा उठाया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के एंट्री लेवल पेट्रोल मैनुअल मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है जबकि डीजल मैनुअल मॉडल के टॉप वेरिएंट की प्राइस 19.49 लाख रुपये तक जा रही है। कंपनी 21 जुलाई को स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक  4X4 और 6 सीटर वेरिएंट्स की प्राइस से पर्दा उठाएगी। 30 जुलाई से इस कार की बुकिंग शुरू होगी। 

Source – AutoCarIndia

महिंद्रा के पास 1.43 लाख व्हीकल्स की पेंडेंसी:80,000 यूनिट्स XUV700, Thar की 26,000 यूनिट्स करनी है डिलीवर
To Top