कार न्यूज़

लेक्सस ने भारत में लॉन्च की LS 500h, कीमत 1.77 करोड़ रुपये से शुरू

Lexus LS 500h India Price

लेक्सस LS 500h भारत में तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसकी कीमत क्रमश: 1.77 करोड़, 1.82 करोड़ और 1.93 करोड़ रुपये रखी गई है.

भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप में विस्तार करते हुए लग्ज़री कार निर्माता लेक्सस ने आज LS 500h को लॉन्च किया. लेक्सस LS 500h भारत में तीन वेरिएंट (Luxury, Ultra Luxury और Distinct) में उपलब्ध होगी जिसकी कीमत क्रमश: 1.77 करोड़, 1.82 करोड़ और 1.93 करोड़ रुपये रखी गई है. इस कार का मुकाबला बीएमडबल्यू 7-सीरीज़, ऑडी ए8, जगुआर एक्सजे एल और मर्सिडीज़ बेंज़ एस-क्लास से होगा.

Lexus LS 500h India Specs

ये लेक्सस LS 500h का पांचवां जेनेरेशन मॉडल है। इस कार को टोयोटा न्यू ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म की वजह से कार की स्टैबिलिटी और हैंडलिंग पहले से बेहतर होगी. इस कार में मल्टी-लिंक सस्पेशन सेटअप लगाया गया है ताकि हैंडलिंग को और बेहकर बनाया जा सके. पढ़ें – लेक्सस NX300h हाइब्रिड एसयूवी भारत में पेश, जानें खासियत

लेक्सस LS 500h की लंबाई 5200mm से ज्यादा है और इसका व्हीलबेस 3125mm है. इस कार को एडवांस सेफ्टी पैकेज के साथ उतारा गया है. कार में पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन सिस्टम और एक्टिव स्टीयरिंग जैसी सुविधा दी गई है. इसके अलावा कार में 23 स्पीकर और 14-इंच हेड्सअप डिस्प्ले के अलावा 14 एयरबैग लगाए गए हैं.

लेक्सस LS 500h को मल्टी स्टेज हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है. कार में 3.5-लीटर V6 डुअल VVT-i इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं. ये कार 350 बीएचपी का पावर देती है. कार में 10-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन लगाया गया है. ये कार 5.4 सेकेंड में 60 की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार में ऑल-व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है.

Most Popular

To Top