बाइक न्यूज़

2018 यामाहा FZS FI लॉन्च हुई, कीमत 86,042 रुपये

2018 Yamaha FZS FI Price

2018 यामाहा FZS FI की कीमत 86,042 रुपये है और इस बाइक को ब्लू कोर टेक्नोलॉजी और आर्मडा ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है

यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में 2018 यामाहा FZS FI को लॉन्च कर दिया है. बाइक की कीमत 86,042 रुपये रखी गई है. इस बाइक को ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. यामाहा FZS FI अब आर्मडा ब्लू कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी.

यामाहा FZS FI में 149 सीसी, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक SOHC, 2 वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 13 बीएचपी का पावर और 12.80Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस बाइक में 220mm हाइड्रॉलिक सिंगल रियर डिस्क ब्रेक और 282mm फ्रंट ब्रेक लगा है. बाइक में स्टैबिलिटी और बेहतर कंट्रोल के लिए ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाया गया है. अब ये बाइक स्पोर्टी व्हील डिजाइन और नए मिरर डिजाइन के साथ आएगी. पढ़ें – यामाहा फेजर 25 और FZ 25 को किया गया रिकॉल, जानें क्या है वजह

इस मौके पर यामाहा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रॉय कुरीयन ने कहा कि FZ पिछले एक दशक से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है. अब इस बाइक को हमने अपडेट के साथ उतारा है. हमें पूरी उम्मीद की बाइक का नया वर्जन भी लोगों को पसंद आएगा. सुपीरियर इंजन टेक्नोलॉजी, फ्यूल माइलेज और बेहतरीन सस्पेंशन इस बाइक की पहचान है. पढ़ें – नई यामाहा R15 V3 लॉन्च को तैयार, जानें इस बाइक से जुड़ी ज़रूरी बातें

यामाहा का दावा है कि 2018 यामाहा FZS FI ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इस बाइक में एडवांस मिडशिप मफलर, स्किड फ्री स्प्लिट सीट, मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इको इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Most Popular

To Top