कार न्यूज़

दुनिया की सबसे तेज़ SUV लैंबॉर्गिनी उरूस भारतीय बाज़ार में 11 जनवरी को देगी दस्तक

Lamborghini Urus India Launch (1)

लैंबॉर्गिनी उरूस में 4.0-लीटर V8, ट्विन-टर्बो इंजन लगा है जो 650 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 850Nm का टॉर्क देता है.

इटली की लग्ज़री सुपरकार कंपनी लैंबॉर्गिनी भारत में अपनी सबसे तेज़ चलने वाली एसयूवी लैंबॉर्गिनी उरूस को लॉन्च करने जा रही है. लैंबॉर्गिनी उरूस को 11 जनवरी 2018 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा. लैंबॉर्गिनी उरूस के कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले 2012 बीजिंग मोटर शो में शोकेस किया गया था. इस सुपर स्पोर्ट एसयूवी को MLB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर ऑडी क्यू7 और पोर्श कायने के तैयार किया जाता है. पढ़ें – Lexus LS 500h जनवरी 2018 में देगी भारत में दस्तक, जानें इस शानदार कार की खासियत

लैंबॉर्गिनी उरूस फोटो गैलरी

इस एसयूवी का प्रोडक्शन हाल ही में इटली में शुरू किया गया है. लैंबॉर्गिनी उरूस की बुकिंग भारत में शुरू कर दी गई है. इसे लॉन्च करने के ठीक एक साल बाद कंपनी इस एसयूवी के हाइब्रिड वर्जन को भी लॉन्च करेगी. लैंबॉर्गिनी उरूस में 4.0-लीटर V8, ट्विन-टर्बो इंजन लगा है जो 650 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 850Nm का टॉर्क देता है. पावर के मामले में ये कार लैंबॉर्गिनी हुराकन और एवेंटाडॉर के बीच खड़ी होती है. पढ़ें – रेंज रोवर वेलार भारत में लॉन्च, जनवरी से शुरू होगी डिलिवरी

लैंबॉर्गिनी उरूस में 21/23 इंच टायर, लेज़र शार्प हेडलैंप, फैंसी मेश ग्रिल, रेक्ड विंडस्क्रीन, एलईडी टेललाइट, लैंबो सिग्नेचर हेक्सागोनल थीम, मल्टी-फंक्शन थ्री स्पोक स्टीरिंग व्हील, फुली डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं. ये दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली एसयूवी है. ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.8 सकेंड और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 12.8 सेकेंड में पकड़ लेती है. लैंबॉर्गिनी उरूस की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Most Popular

To Top