किआ Seltos X Line
कार न्यूज़

किआ Seltos X Line हुई शोकेस,जानिए रेगुलर मॉडल से कितनी है अलग

किआ Seltos X Line को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और इसकी एडवांस बुकिंग भी जल्द शुरू की जा सकती है। ये नया वेरिएंट रेगुलर मॉडल से 50,000 रुपये तक ज्यादा महंगा हो सकता है। 

किआ इंडिया ने ऑफिशियल तौर पर नए सेल्टोस एक्स लाइन वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। सेल्टोस के मॉडल लाइनअप में अब ये नया टॉप लाइन वेरिएंट होगा। नई किआ सेल्टोस एक्स लाइन के एक्सटीरियर में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं वहीं केबिन के अंदर में भी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। बता दें कि मैकेनिकल पार्ट पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

किआ Seltos X Line interior

नई किआ सेल्टोस एक्स लाइन में सेगमेंट में सबसे बड़े 18 इंच के क्रिस्टल कट मैट ग्रेफाइट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें इंडिगो पेरा लैदरेट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। नई एक्सलाइन की पूरी बॉडी में ऑरेन्ज एसेंट्स के साथ ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। इसमें ऑरेन्ज एसेंट्स फ्रंट ग्रिल के लोअर पार्ट,लोअर रियर बंपर साइड डोर के बॉटम पर दिए गए हैं। 

2021 किआ Seltos X Line मैट कलर की फिनिशिंग की गई है जिसे  ‘Xclusive Matte Graphite.’ नाम दिया गया है। स्पोर्टी लुक के लिए इस कार में आउटसाइड रियर व्यू मिरर पर क्रोम एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। 

Kia Seltos X Line Revealed

इसका केबिन लेआउट तो रेगुलर मॉडल जैसा ही है जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्लू शेड वाली लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जिसे किआ ने Indigo Pera नाम दिया है। इसकी सीटों का पैटर्न सेल्टोस टेक लाइन वेरिएंट से काफी मिलता जुलता रखा गया है। इस नए टॉप वेरिएंट में वो तमाम फीचर्स मौजूद है जो इस कार के मौजूदा टॉप मॉडल में दिए गए हैं। 

फीचर्स के तौर पर नई किआ सेल्टोस एक्स लाइन में रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, इंटीग्रेटेड एयर प्योरीफायर शामिल हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी एवं यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 स्पीकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है। 

सेफ्टी के लिए एक्स लाइन में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रोड ग्रिप कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2021 किआ Seltos X Line में 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। जहां 1.5 लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा नई एक्स लाइन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन रखा जा सकता है जो 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। माना जा रहा है कि इस नए वेरिएंट में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन ही मिलेंगे। वहीं डीजल इंजन में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर तो 1.4 लीटर और 1.5 लीटर इंजनो के साथ 7 स्पीड डीसीटी और सीवीटी की चॉइस दी जाएगी। 

किआ Seltos X Line हुई शोकेस,जानिए रेगुलर मॉडल से कितनी है अलग
To Top