Kia Seltos X-Line
कार न्यूज़

किआ Seltos X-Line में मिलेंगे 14 नए फीचर्स, सितंबर में की जाएगी लॉन्च

लॉन्चिंग से पहले इंटरनेट पर इस एसयूवी के बारे मेें कुछ जानकारियां सामने आई है। लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार किआ Seltos X-Line में 14 नए फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर शामिल है। 

किआ इंडिया अपनी पॉपुलर कार सेल्टोस के वेरिएंट लाइनअप को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में इस कार के ज्यादा स्पोर्टी वर्जन किआ Seltos X-Line को लॉन्च करेगी। इसे 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया गया था। इसके प्रोडक्शन मॉडल को सितंबर 2021 में लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्चिंग से पहले इंटरनेट पर इस एसयूवी के बारे मेें कुछ जानकारियां सामने आई है। लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार सेल्टोस एक्स लाइन में 14 नए फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर शामिल है।

किआ Seltos X-Line

दिखने में किआ Seltos X-Line अपने स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी नजर आएगी। इसके फ्रंट में एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक आउटलाइन के साथ मैट ग्रेफाइट रेडिएटर ग्रिल दी जाएगी। इसके फ्रंट बंपर पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें सन ऑरेन्ज एसेंट्स के साथ एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट और एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक एसेंट के साथ आइस क्यूब शेप के एलईडी फॉगलैंप दिए जाएंगे। 

किआ सेल्टोस के स्टैंडर्ड मॉडल में 16 और 17 इंच के अलॉय व्हील के ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं एक्स लाइन में 18 इंच के क्रिस्टल कट मैट ग्रेफाइट अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसमें फॉग लैंप हाउसिंग ,साइड बॉडी क्लैडिंग और अलॉय व्हील्स पर ऑरेल्ज एसेंट्स और शार्क फिन एंटीना एवं ड्युअल एग्जॉस्ट टेलपाइप और टेलगेट में पियानो ब्लैक की फिनिशिंग के रहते ये काफी स्पोर्टी नजर आएगी। इसके कार के साइज में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। 

किआ Seltos X-Line concept

इस नई किआ एसयूवी के इंटीरियर में ग्रे स्टिचिंग और हनीकॉम्ब पैटर्न वाली इंडिगो पेरा लैदरेट सीटें दी जाएगी। अपकमिंग सेल्टोस एक्सलाइन स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप मॉडल जीटी लाइन पर बेस्ड होगी। ऐसे में इसमे वो सब फीचर्स मौजूद होंगे जो जीटी लाइन में दिए गए हैं। 

इन फीचर्स में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का मल्टी इंफो डिस्प्ले, यूवीओ कनेक्टिविटी फीचर, एयर प्योरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, बोस 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रोड ग्रिप कंट्रोल शामिल हैं। 

नई किआ Seltos X-Line मॉडल में  1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDi  डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। इसके पेट्रोल इंजन का आउटपुट 138 बीएचपी और 250 एनएम होगा जबकि इसका डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस देगी वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

किआ Seltos X-Line में मिलेंगे 14 नए फीचर्स, सितंबर में की जाएगी लॉन्च
To Top