एमजी Astor Vs हुंडई Creta
एमजी

एमजी Astor में दिए जाएंगे ये 6 खास फीचर्स जो आपको हुंडई Creta में नहीं हैं मौजूद

एमजी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में एस्टर एसयूवी पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसमें AI (Artificial Intelligence) assistant system का फीचर दिया जाएगा। 

ब्रिटिश कारमेकर एमजी एस्टर नाम से नई मिड साइज एसयूवी को सितंबर 2021 में लॉन्च करेगी। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक और अपकमिंग टाइगन एसयूवी से होगा। एस्टर एसयूवी कंपनी की Concept of Car-as-a-Platform (CAAP) प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई पहली कार होगी। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी कि इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे जो हुंडई क्रेटा में मौजूद नहीं है। चलिए इन फीचर्स की पूरी डीटेल पर डालते हैं एक नजर:

MG Astor AI Inside

पर्सनल आर्टिफिशियल असिस्टेंस

एमजी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में एस्टर एसयूवी पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसमें AI (Artificial Intelligence) assistant system का फीचर दिया जाएगा। यूएस बेस्ड ‘Star Design’ द्वारा तैयार किया गया आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस सिस्टम एक तरह से बातचीत करने वाले रोबोट की तरह काम करेगा जिसमें i-Smart Hub का फीचर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम  इंसानो की तरह आवाज निकालेगा और विकिपीडिया के जरिए आपको किसी भी टॉपिक पर पूरी जानकारी भी देगा। ये पर्सनल एआई सिस्टम “Hello Astor” कहने से एक्टिवेट हो जाएगा और हिंगलिश भी समझेगा। 

लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी 

MG Astor ADAS

एमजी एस्टर अपने सेगमेंट का पहला ऐसा व्हीकल होगा जिसमें लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी का फीचर मौजूद होगा। ये मिड रेंज राडार और मल्टी पर्पज कैमरों के जरिए काम करेगा। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजैंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (आईएचसी), रियर ड्राइव असिस्ट (आरडीए), स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 

मल्टीपल इन कार सर्विस

नई एमजी जेडएस एसयूवी सब्सिक्रप्शन और सर्विसेज जैसी इन कार ​सर्विस मिलेगी जिनमें मैप माय इंडिया की मैप्स और नेविगेशन और जिओ कनेक्टिविटी मिलेगी। ये अपने आप में पहला ब्लॉकचेन प्र्रोटेक्टेड व्हीकल होगा। इस एसयूवी में JioSaavn app से म्यूजिक एसेस किया जाएगा। वहीं ये पहला ऐसी कार भी होगी जिसमें कहीं से भी बैठे बैठे आप पार्किंग स्लॉट भी बुक करा सकेंगे। 

360 डिग्री कैमरा

एमजी एस्टर में 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी मौजूद होगा जो रियर व्यू ड्राइविंग मॉनिटर और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर की तरह काम करेगा। ये फीचर हुंडई क्रेटा में मौजूद नहीं है। 

डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर 

हुंडई क्रेटा में 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है जबकि एस्टर ब्लाइंट स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ फुल डिजिटल डिस्प्ले दी जाएगी। 

3 तरह की इंटीरियर थीम मिलेगी एस्टर में 

एस्टर एसयूवी में कस्टमर्स को तीन तरह की इंटीरियर थीम चुनने का ऑप्शन मिलेगा। अभी इसमें दी जाने वाली ड्युअल टोन Sangria Red theme से ही पर्दा उठा है। 

एमजी Astor में दिए जाएंगे ये 6 खास फीचर्स जो आपको हुंडई Creta में नहीं हैं मौजूद
To Top