Kia Seltos X Line Revealed
कार न्यूज़

किआ Seltos X Line भारत में लॉन्च, 17.79 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

किआ सेल्टोस के रेगुलर मॉडल के मुकाबले नया Seltos X Line वेरिंएट कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है जहां इसके एक्सटीरियर में छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं।

किआ मोटर्स ने भारत में नई Seltos X Line को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 17.79 लाख रुपये रखी गई है। अब किआ सेल्टोस के वेरिएंट लाइनअप में ये कार GTX Plus से उपर टॉप मॉडल के रूप में शामिल हो गया है। इन दोनों वेरिएंट्स के बीच प्राइसिंग के अंतर के बारे में आप जानेंगे यहां:

पावरट्रेनएक्स लाइनजीटीएक्स प्लसप्राइस में अंतर
1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 7 स्पीड डीसीटी17.79 लाख रुपये17.44 लाख रुपये35,000 रुपये
1.5-लीटर डीजल 6 स्पीड ऑटोमैटिक18.10 लाख रुपये17.65 लाख रुपये 45,000 रुपये

जीटीएक्स वेरिएंट की तरह नए किआ सेल्टोस एक्स लाइन मॉडल में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले इसके डीजल मॉडल की प्राइस 10,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इसमें दिया गया 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

किआ Seltos X Line interior

किआ सेल्टोस के रेगुलर मॉडल के मुकाबले नया एक्स लाइन वेरिंएट कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है जहां इसके एक्सटीरियर में छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं। इसे मैट ग्रे कलर में पेश किया गया है जिसे लेकर किआ का कहना है कि सेल्टोस एक्स लाइन भारत की पहली ऐसी मास मार्केट कार होगी जो इस स्टाइलिश कलर में उपलब्ध रहेगी। इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़े बड़े साइज के 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पियानो ब्लैक फिनिशिंग वाले आउटसाइड रियरव्यु मिरर दिए गए हैं। जहां सेल्टोस के रेगुलर मॉडल में क्रोम का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है तो वहीं एक्स लाइन में ग्लॉस ब्लैक कलर की फिनिशिंग की गई है। वहीं इसकी ग्रिल भी मैट ग्रे कलर की फिनिशिंग की गई है। इसके अलावा इसके बूट पर एक्स लाइन लोगो भी दिया गया है। वहीं इस कार की बॉडी में आपको कहीं कहीं सन ऑरेन्ज एसेंट्स भी दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो सेल्टोस के इस नए वेरिएंट में सीट और डोर पैड्स पर डार्क ब्लू कलर की अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी सीटें भी काफी प्रीमियम नजर आ रही है। इसके अलावा किआ ने इसके इंटीरियर में और कोई नए बदलाव नहीं किए हैं। किआ ने इस नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी नहीं दिया है।इस वेरिएंट में रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, इंटीग्रेटेड एयर प्योरीफायर शामिल हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी एवं यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 स्पीकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है। ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एक्स लाइन में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रोड ग्रिप कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ Seltos X Line भारत में लॉन्च, 17.79 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
To Top