New Royal Enfield Classic 350
बाइक न्यूज़

नई रॉयल Enfield Classic 350 हुई भारत में लॉन्च; 1.84 लाख रुपये रखी गई कीमत

नई रॉयल Enfield Classic 350 2021 मॉडज को कंपनी के ‘J’ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर मिटियॉर 350 भी तैयार की गई है। 

रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 के न्यू जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। 1.84 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई नई क्लासिक के डिजाइन,फीचर्स,प्लेटफॉर्म और इंजन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। पहले के मुकाबले इसकी प्राइस भी बढ़ा दी गई है और इसे 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से है:

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 वेरिएंट प्राइस
Redditch 1.84 लाख रुपये
Halcyon 1.93 लाख रुपये
Signals 2.04 लाख रुपये
Dark2.11 लाख रुपये
Chrome 2.51 लाख रुपये

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पहले की तरह रेट्रो क्लासिक डिजाइन में ही पेश की गई है हालांकि इसबार इसमें कुछ मॉर्डन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें क्रोम बेजेल के साथ राउंड शेप के हेलोजन हेडलैंप और सर्कुलर शेप के टर्न इंडिकेटर्स दिए गए है। इसमें क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट,राउंड शेप के रियर व्यू मिरर्स,टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और फ्रंट एंव रियर फेंडर्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। 

New Royal Enfield Classic 350 specs

नई क्लासिक 350 में नई स्टाइ​ल के टेललैंप और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन,नई पिलियन सीट,नई तरीके से पोजिशन की गई ग्रैब रेल भी दी गई है। एक आरामदायक राइडिंग पोजिशन के लिए इसमें अपराइट हैंडलबार दिया गया है। इस बार नई क्लासिक में फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स भी नजर आएंगे। इसमें बेहतर कुशनिंग वाली नई सीट दी गई है। 

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक को 11 अलग अलग कलर्स: Chrome Red, Chrome Bronze, Dark Stealth Black, Halcyon Green, Halcyon Black, Halcyon Grey, Redditch Sage Green, Desert Sand, Redditch Red, Dark Gunmetal Grey और Marsh Grey में पेश किया गया है। इस नई बाइक में फ्यूल गेज के साथ सेपरेट डिजिटल रीडआउट से लैस नया इंस्टरुमेंट कंसोल दिया गया है। रॉयल एनफील्ड ने गूगल के साथ मिलकर ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम तैयार किया है जो नई क्लासिक में भी दिया गया है। 

New Royal Enfield Classic 350 price

क्लासिक 350 2021 मॉडज को कंपनी के ‘J’ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर मिटियॉर 350 भी तैयार की गई है। वहीं इसबार वाइब्रेशन को कम करने और राइड क्वालिटी में सुधार लाने के लिए ट्विन क्रेडल चेसिस दिया गया है। इस नई बाइक में इंजन और गियरबॉक्स भी मिटियॉर 350 से लिए गए हैं। 

नई 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 सीसी सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर एंड ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

इसमें आगे की ओर 41 मिलीमीटर का टेलीस्कोपिक फ्रंट ​फोर्क्स और पीछे की ओर ट्विन गैस चार्ज सिस्टम दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 300 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क ​ब्रेक और 270 मिलीमीटर के रियर डिस्क ब्रेक्स मौजूद होंगे। वहीं इसमें सिंगल और ड्युअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। इसमें आगे की तरफ 19 इंच के फ्रंट टायर और पीछे की तरफ 18 इंच के रियर टायर दिए गए हैं। नई क्लासिक 350 2145 मिलीमीटर लंबी,785 मिलीमीटर चौड़ी और 1090 मिलीमीटर उंची बाइक है। इसकी सीट हाइट 805 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वेट 195 किलो है और 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। 

Video – New Classic 350 Review

नई रॉयल Enfield Classic 350 हुई भारत में लॉन्च; 1.84 लाख रुपये रखी गई कीमत
To Top