2022 Hyundai Venue Rear Spied
कार न्यूज़

किआ Seltos facelift पहली बार हुई स्पॉट, हुंडई Venue facelift भी टेस्टिंग के दौरान आई नजर

नए लुक में सामने आएंगे इंडिया के ये दो पॉपुलर मॉडल

देश में किआ सेल्टोस काफी पॉपुलर सी सेगमेंट एसयूवी बनती जा रही है जिसे काफी अच्छे खासे बिक्री के आंकड़े ​प्राप्त हो रहे हैं। साउथ कोरिया में हाल ही में किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। साथ हुंडई की भी पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यु के भी अपडेटेड मॉडल को स्पॉट किया गया है। इन दोनों कारों में क्या कुछ बदलाव आएंगे नजर और कब तक होंगी लॉन्च इस बारे में आप जानेंगे आगे:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल ही हुंंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। इस कार से नवंबर में ही पर्दा उठाया जा चुका है। क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल से सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपेयर करें तो इसमें काफी कम बदलाव नजर आने वाले हैं। हालांकि स्पॉट किया गया मॉडल पूरी तरह से कवर किए हुए नजर आया है हालांकि,इसमें नए डिजाइन के हेडलैंप्स दिए गए हैं। हेडलैंप्स के अलावा इसमें किआ केरेंस जैसे नए डिजाइन के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इस एसयूवी में नए डिजाइन का बंपर और बड़ी ग्रिल भी दी जा सकती है। दूसरी तरफ जानकारी मिली है कि इसके साइड प्रोफाइल में कम ही बदलाव नजर आएंगे। इसका रियर प्रोफाइल पूरी तरह कवर किया गया था मगर माना जा रहा है कि यहां भी कंपनी नए डिजाइन के टेललैंप्स और रियर बंपर देगी। 

Kia Seltos Facelift

नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। इसमें नई कलर स्कीम या अपहोल्स्ट्री के साथ नए कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा मॉडल की तरह नई सेल्टोस में पैनोरमिक सनरूफ, यूवीओ कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक एसी, एयर प्योरिफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

2022 सेल्टोस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जाएंगे जिनमें 113 बीएचपी की पावर वाले 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल,1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल और 138 बीएचपी की पावर वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं। वहीं इन इंजन के साथ पहले की तरह 6 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड,1.5 लीटर इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक और टर्बो इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी की चॉइस दी जाएगी। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यू 2022 के पहले क्वार्टर तक हो सकता है। ये कार भारत में अगले साल ही लॉन्च की जा सकती है। 

Kia Seltos facelift rear spied

हुंडई Venue Facelift Model

हुंडई वेन्यु कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट साबित हो रही है। मगर अब इसे सेगमेंट की दूसरी कारों से कॉम्पिटशन मिलने लगा है और इस बात को जानते हुए वेन्यु को अपडेट दिए जाने की तैयारियां चल रही है। हुंडई वेन्यु एक बार फिर से साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। हालांकि इसबार भी ये पूरे कवर के साथ नजर आई है। मगर इसके बारे में कुछ जानकारियां जरूर मिली है। नई वेन्यु में क्रेटा की तरह रिफ्लेक्टर स्ट्राइप के साथ  L-शेप डिजाइन वाले टेललैंप्स दिए जाएंगे। हुंडई इस कार को थोड़ा बड़ा दिखाने के लिए इसके बॉडी पैनल में भी कुछ बदलाव करेगी। साथ ही इसमें नए ड्युअल एग्जॉस्ट,नया टेलगेट और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। 

इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट्स में नई ग्रिल देखी गई थी। वहीं कंपनी इसके हेडलैंप डिजाइन में भी बदलाव कर सकती है। हुंडई वेन्यु के अपडेटेड मॉडल की इंटीरियर डीटेल्स तो अभी बाहर नहीं आई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,नया इंस्टरुमेंट क्लस्टर और नई फैब्रिक अपहोल्स्ट्री नजर आएगी। इसके अलावा वेन्यु के नए मॉडल में कंपनी कुछ अन्य फीचर्स शामिल कर सकती है। 

मैकेनिकल पार्ट पर नई वेन्यु में बदलाव होने की संभावना काफी कम है। अपने मौजूदा मॉडल की तरह इसके नए मॉडल में तीन इंजन के ऑप्शंस:1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। जहां इसमें दिया गया नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं टर्बो पेट्रोलल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसमें दिए गए डीजल इंजन पावर और टॉर्क आउटपुट 100 बीएचपी और 240 एनएम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मॉडल लाइनअप में 5 स्पीड मैनुअल ( केवल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल में),6 स्पीड मैनुअल (केवल 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल में),आईएमटी  ( केवल टर्बो पेट्रोल में) और डीसीटी ऑटोमैटिक (केवल टर्बो पेट्रोल के साथ) शामिल हैं।  वेन्यु के अपडेटेड मॉडल को भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। 

किआ Seltos facelift पहली बार हुई स्पॉट, हुंडई Venue facelift भी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
To Top