Kia EV6 India
कार न्यूज़

भारत में Kia EV6 ​हुई लॉन्च, कीमत 59.95 लाख रुपये से शुरू

किआ ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 59.95 लाख रुपये से लेकर 64.95 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस नए मॉडल के साथ हुंडई ग्ररूप के E-GMP (Electric-Global Modular Platform) का डेब्यू भी हो गया है। बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर हुंडई IONIQ 5 भी तैयार की गई है। नई किआ ईवी6 की देश के 12 शहरों में 15 डीलरशिप्स पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस साल इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की केवल 100 यूनिट्स इंपोर्ट रूट के जरिए भारत में उतारी जाएगी। 

इंडियन मार्केट में नई किआ ईवी को केवल जीटी लाइन ट्रिम में उतारा गया है। इस नई कार में 5 एक्सटीरियर कलर Red, Blue, White, Black और Silver के ऑप्शंस दिए गए हैं। ये नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर पहले से ही कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी सितंबर 2022 से मिलना शुरू होगी। 

Kia EV6 Electric Crossover

बैट्री पैक और रेंज 

नई किआ ईवी6 में 77.4 केडब्ल्यूएच का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है डब्ल्यूएलटीपी साइकिल के अनुसार इसकी सिंगल चार्ज रेंज 528 किलोमीटर है। अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की मदद इसकी बैट्री 4.5 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि ये 100 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सके। इसके अलावा 350 केडब्ल्यू फास्ट चार्जर की मदद से ये कार 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकेगी। वहीं 50 केडब्ल्यू के चार्जर से इसकी बैट्री को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 73 मिनट लगेंगे।

इसके रियर व्हील ड्राइव सिंगल मोटर वेरिएंट का पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 225 बीएचपी और 350 एनएम है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट का कुल आउटपुट 321 बीएचपी और 605 एनएम है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लगेगा। 

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट + इंस्ट्रूमेंट पैनल), वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 एयरबैग, इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

भारत में Kia EV6 ​हुई लॉन्च, कीमत 59.95 लाख रुपये से शुरू
To Top