Hyundai Venue 2022 Launch Date
कार न्यूज़

हुंडई Venue 2022 को 16 जून के दिन किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने ऑफिशियल फोटोज़ की जारी

हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी वेन्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट यानी अपडेटेड मॉडल को 16 जून 2022 के दिन लॉन्च करने का ऐलान किया है। लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ ही कंपनी ने कहा है कि ये कार भारत के साथ साथ दूसरे इंटरनेशनल मार्केट्स में एकबार फिर से अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए तैयार है। इसके अलावा हुंडई नई वेन्यू 2022 मॉडल की ऑफिशियल फोटोज़ जारी की है जहां इसके डिजाइन से जुड़ी प्रमुख डीटेल्स बाहर आई हैं। 

हुंडई वेन्यू 2022 को कंपनी के ‘ Sensuous Sportiness’ डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है जिससे इसका स्टांस काफी चौड़ा नजर आ रहा है। चौड़े स्टांस,न्यू जनरेशन ट्यूसॉन एसयूवी से इंस्पायर्ड नए डिजाइन की डार्क क्रोम ग्रिल,कनेक्टिंग एलईडी टेललैंप्स के तौर पर इसको प्रमुख डिजाइन अपडेट्स मिले हैं। 

Hyundai Venue 2022 front Design

नई हुंडई वेन्यू 2022 के इंटीरियर से जुड़ी डीटेल्स से आने वाले कुछ दिन में पूरी तरह पर्दा उठा दिया जाएगा। इस कार में बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, नई सीट अपहोल्स्ट्री और एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा का फीचर दिया जाएगा। 

नई हुंडई वेन्यू कार में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन गियरबॉक्स ऑ प्शंस दिए जा सक​ते हैं। इसमें पहले की तरह तीन इंजन के ऑप्शंस:1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। जहां इसमें दिया गया नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं टर्बो पेट्रोलल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसमें दिए गए डीजल इंजन पावर और टॉर्क आउटपुट 100 बीएचपी और 240 एनएम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मॉडल लाइनअप में 5 स्पीड मैनुअल ( केवल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल में),6 स्पीड मैनुअल (केवल 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल में),आईएमटी  ( केवल टर्बो पेट्रोल में) और डीसीटी ऑटोमैटिक (केवल टर्बो पेट्रोल के साथ) शामिल हैं।

Hyundai Venue 2022 rear design

मिड लाइफ अपडेट मिलने के साथ ही इसबार नई वेन्यू N-Line वेरिएंट भी मार्केट में उतारा जाएगा जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्पोर्टी एलिमेंट्स नजर आएंगे। इस कार के फ्रंट बंपर के लोअर सेक्शन पर स्पोर्टी रेड एसेंट्स,नए तरह के डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स,ड्युअल टिप एग्जॉस्ट,फ्रंट फेंडर पर N-Line की बैजिंग जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसमें ऑ ल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ रेड एसेंट्स और सीट,स्टीयरिंग सेंट्रल कंसोल पर ‘N’ नाम की बैजिंग नजर आ सकती है। 

वेन्यू 2022 फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के बाद कंपनी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को भी भारत में लॉन्च करेगी। दोनों मॉडल्स को 2022 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जाएगा। इस साल के आखिर तक कंपनी की ओर से कोना ईवी का अपडेटेड मॉडल भी लॉन्च किया जाना है। 

हुंडई Venue 2022 को 16 जून के दिन किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने ऑफिशियल फोटोज़ की जारी
To Top