Carens Vs Rivals
कार न्यूज़

किआ Carens vs Alcazar vs XL6 vs Innova Crysta vs Marazzo: साइज और पावरट्रेन कंपेरिजन

किआ मोटर्स ने अपनी आने वाली नई 7-सीटर एमपीवी से पर्दा उठा दिया है। 

 केरेंस का ग्लोबल डेब्यू हो चुका है जिसे भारत में 2022 की शुरूआत तक लॉन्च किया जाएगा। कुछ डीलरशिप्स पर इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है जो  6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी। इंडियन मार्केट में किआ के इस युटिलिटी व्हीकल का मुकाबला,हुंडई अल्कजार,मारुति सुजुकी एक्सएल6,महिंद्रा मराजो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से रहेगा। हमनें यहां डायमेंशन,स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर किआ केरेंस का कंपेरिजन इन तीनों मॉडल्स से किया है,तो जानिए इनके आगे ये कार कितनी साबित होगी दमदार

Kia Carens Vs Hyundai Alcazar_

साइज कंपेरिजन

डायमेंशनकिआ केरेंसहुंडई अल्कजारमारुति एक्सएल6महिंद्रा मराजोटोयोटा इनोवा क्रिस्टा
लंबाई4540 मिलीमीटर4,500 मिलीमीटर4445 मिलीमीटर4585 मिलीमीटर4735 मिलीमीटर
चौड़ाई1800 मिलीमीटर1,790 मिलीमीटर1775 मिलीमीटर1866 मिलीमीटर1830 मिलीमीटर
उंचाई1700 मिलीमीटर1,675 मिलीमीटर1700 मिलीमीटर1774 मिलीमीटर1795 मिलीमीटर
व्हीलबेस2780 मिलीमीटर2,760 मिलीमीटर2740 मिलीमीटर2760 मिलीमीटर2750 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस195 मिलीमीटर200 मिलीमीटर180 मिलीमीटर150 मिलीमीटर167 मिलीमीटर

किआ केरेंस 4540 मिलीमीटर लंबी,1800 मिलीमीटर चौड़ी और 1700 मिलीमीटर उंची कार है। इस कार का व्हीलबेस साइज 2780 मिलीमीटर है। अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के कंपेरिजन में किआ केरेंस का व्हीलबेस साइज सबसे ज्यादा है। मगर साइज के दूसरे मोर्चों पर ये कार इन सबके लगभग बराबर सी ही है। इन सभी कारों में से इनोवा क्रिस्टा सबसे लंबी और उंची कार है तो वहीं मराजो सबसे चौड़ी कार है। चारों मॉडल्स में से हुंडई अल्कजार में सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। वहीं एक्सएल साइज इन सबमें सबसे छोटी कार है। 

मॉडलकिआ केरेंसहुंडई अल्कजारमारुति एक्सएल6टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
इंजन टाइप4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड/4 सिलेंडर टर्बो4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड
डिस्प्लेसमेंट1497 सीसी/1353 सीसी1999 सीसी1462 सीसी2694 सीसी
पावर115 बीएचपी/140 बीएचपी159 बीएचपी105 बीएचपी166 बीएचपी
टॉर्क144 एनएम/ एनएम191 एनएम138 एनएम245 एनएम
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल/7 स्पीड डीसीटी (केवल टर्बो मॉडल्स)6 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड ऑटोमैटिक5 स्पीड मैनुअल/4 स्पीड ऑटोमैटिक5 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड ऑटोमैटिक

मराजो को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। केरेंस में दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जो कि सेल्टोस एसयूवी से लिए गए हैं। इसमें दिया गया 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इस कंपेरिजन में केवल किआ केरेंस ही ऐसी कार है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमें 140 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। 

इन सब कारों में से मारुति सुजुकी एक्सए6 में सबसे कम कैपेसिटी वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट भी काफी कम है। हालांकि ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ माइल्ड हाइब्रिड सेटअप भी दिया गया है। 

मॉडलकिआ केरेंसहुंडई अल्कजारमहिंद्रा मराजोटोयोटा इनोवा क्रिस्टा
इंजन टाइप4 सिलेंडर टर्बो 4 सिलेंडर टर्बो 4 सिलेंडर टर्बो 4 सिलेंडर टर्बो 
डिस्प्लेसमेंट1493 सीसी1493 सीसी1497 सीसी2393 सीसी
पावर115 बीएचपी115 बीएचपी121 बीएचपी150 बीएचपी
टॉर्क250 एनएम250 एनएम300 एनएम360 एनएम
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड ऑटोमैटिक6 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल5 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड ऑटोमैटिक

मारुति एक्सल6 को छोड़कर बाकी सभी कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। किआ केरेंस और हुंडई अल्कजार में एकसमान 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो सेल्टोस और क्रेटा में भी मौजूद है। हालांकि ये कम कैपेसिटी वाला इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। 

महिंद्रा मराजो में भी 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो केरेंस और अल्कजार वाले डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल है। हालां​कि इस इंजन के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल ​गियरबॉक्स ही दिया गया है। 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में इन सब कारों के मुकाबले ज्यादा कैपेसिटी वाला पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स की चॉइस ही दी गई है।

हम जल्द ही किआ केरेंस का रिव्यु भी करेंगे ऐसे जुड़े रहिए हमारे यूट्यूब चैनल से और पढ़ते रहिए इंडिया कार न्यूज हिंदी

किआ Carens vs Alcazar vs XL6 vs Innova Crysta vs Marazzo: साइज और पावरट्रेन कंपेरिजन
To Top