किआ Carens rear sketch
कार न्यूज़

किआ Carens Variant Leak: इलेक्ट्रिक बटन के सहारे थर्ड केबिन में एंट्री मिलेगी, कई नए फीचर्स भी होंगे मौजूद

किआ Carens अपने सेगमेंट का पहला व्हीकल होगा जिसमें इले​क्ट्रॉनिक बटन के सहारे थर्ड रूम में पहुंचा जा सकेगा।

16 दिसंबर 2021 के दिन किआ Carens 6/7-seater MPV का ग्लोबल डेब्यू होगा जिसके पहले ही इस कार के बारे में नई जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई हैं। लीक हुई इंफॉर्मेशन के अनुसार इस कार को  L, LX, EX, EX+, TX और TX+ में पेश किया जाएगा। इसमें चुनिंदा वेरिएंट्स अलग अलग ट्रिम्स में बंटे होंगे जिनमें: L: HTP/HTM, LX: Premium, EX: Prestige, EX+: Prestige+, TX: Luxury और TX+” Luxury+ शामिल हैं। 

इस कार के बेस लाइन वेरिएंट्स का मुकाबला मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 के अपडेटेड मॉडल से होगा। इसके अलावा इस कार के टॉप मॉडल का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हुंडई अल्कजार से रहेगा। 

किआ Carens front

माना जा रहा है कि किआ के इस तीन कंपार्टमेंट वाले मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इस नई कार में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। इस कार के टॉप मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, सिंगल पेन सनरूफ और 6 यूएसबी-सी पोर्ट (हर रो में बैठने वालों के लिए दो) शामिल हैं। 

किआ Carens अपने सेगमेंट का पहला व्हीकल होगा जिसमें इले​क्ट्रॉनिक बटन के सहारे थर्ड रूम में पहुंचा जा सकेगा। एंटरटेनमेंट के लिए इस कार में बोस साउंड सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इस नए किआ मॉडल में एंबिएंट लाइटिंग कलर ऑप्शंस, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, किआ का यूवीओ कनेक्टिविटी सूट, एआई असिस्टेड वॉयस कमांड और  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। 

किआ Carens interior sketch

सेफ्टी के लिए इस कार में मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

नई किआ Carens 2022 में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे जाएंगे। ये इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस एमपीवी में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस भी रखी जाएगी जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शंस मौजूद होंगे। इस इंजन का आउटपुट 115 पीएस और 250 एनएम होगा।

किआ Carens Variant Leak: इलेक्ट्रिक बटन के सहारे थर्ड केबिन में एंट्री मिलेगी, कई नए फीचर्स भी होंगे मौजूद
To Top